By Priyanka Pal30, Oct 2024 05:21 PMjagranjosh.com
हर पेरेंट्स चाहते हैं कि उनका बच्चा जिम्मेदारियों को संभालने वाला बने और वह दूसरों की रिस्पेक्ट करे। आगे दिए गए टिप्स आपके बच्चे को जिम्मेदार बनाने में करेंगे काम।
आजादी
बच्चों को छोटे-छोटे काम खुद करने का मौका दें। जैसे अपने खिलौने समेटना, अपनी किताबें संभालना और कपड़े तह करना।
समय की पाबंदी
बच्चों को समय पर काम पूरा करने की आदत डालें। उदाहरण के लिए, पढ़ाई का समय, खेलने का समय, और सोने का समय निश्चित करें।
निर्णय लेने की क्षमता
बच्चों को छोटे-छोटे फैसले खुद लेने दें। जैसे कि आज कौन से कपड़े पहनने हैं, या स्कूल के लिए कौन-सी किताबें लेनी हैं। इससे उनके अंदर सही और गलत का निर्णय लेने की क्षमता बढ़ेगी।
कामों में मदद
घर के छोटे-मोटे कामों में बच्चों को शामिल करें। जैसे मेज पर खाना लगाना, बर्तन साफ करना, या अपने कमरे की सफाई करना।
गलतियों से सीखने का मौका
अगर बच्चा कोई गलती करता है, तो उसे डांटने के बजाय समझाएं कि गलती से क्या सीखा जा सकता है।
प्रोत्साहित करें
जब भी बच्चा कोई जिम्मेदारी निभाए या अच्छा काम करे, उसकी सराहना करें। इससे उनका आत्मविश्वास बढ़ता है और वे और भी जिम्मेदारी से काम करने की प्रेरणा लेते हैं।
ऐसी ही टिप्स, सरकारी नौकरियों, करियर टिप्स, मोटिवेशनल कोट्स और एजुकेशन से जुड़ी तमाम खबरों के लिए जुड़े रहे jagranjosh.com के साथ।