By Mahima Sharan11, Sep 2023 11:53 AMjagranjosh.com
इंग्लिश बोलते वक्त कंफ्यूजन
हम में से कई लोगों को इंग्लिश बोलते वक्त सबसे ज्यादा कंफ्यूजन प्रीपोजिशन में आती हैं। कई ऐसे प्रीपोजिशन है जो देखने में एक जैसे लगते है, लेकिन उनका अर्थ अलग-अलग होता है।
प्रीपोजिशन का इस्तेमाल
जब हम अपने वाक्य के बीच गलत प्रीपोजिशन का इस्तेमाल करते है तो उससे सारा अर्थ बदल जाता है। इससे सामने वाले को आपको बात समझ भी नहीं आती और आपका इंप्रेशन खराब होता है।
क्या होता है प्रीपोजिशन
जो शब्द संज्ञा (Noun) और सर्वनाम (Pronoun) के पहले आता है और दूसरे शब्दों के साथ संबंध बनाता है उसे प्रीपोजिशन कहते हैं।
IN का इस्तेमाल
इन का इस्तेमाल तब करते है जब कोई वस्तु किसी दूसरे वस्तु के अंदर हो या फिर किसी वस्तु की पोजिशन बताने के लिए भी इसका इस्तेमाल किया जाता है। Ex. Shyam Lives In Delhi.
Into का प्रयोग
इनटू का प्रयोग किसी भी मूवमेंट को बताने के लिए किया जाता है। Ex. (1) Come into the house. (2) She dived into the water.
अंतर
जिस तरह है In-Into देखने में लगभग सामान्य है, लेकिन उनका अर्थ बिल्कुल भिन्न है बिल्कुल उसी तरह On-Onto भी सामान्य लगते है, लेकिन उनका अर्थ भी अलग होता है।
On का इस्तेमाल
जब कोई वस्तु किसी दूसरे वस्तु पर हो या उससे ऊपर हो तब On का इस्तेमाल किया जाता है। Ex. (1) There is some book on the table. (2) Ram is sitting on the left side in the picture.
Onto का इस्तेमाल
Onto का प्रयोग तेज या झटके से हुए किसी मूवमेंट को बताने के लिए किया जाता है। Ex. (1) He put the gun onto the table. (2) pour the milk onto tha cup.