Salary आधे महीने में हो जाती है खत्म, ये तरीके आएंगे काम
By Mahima Sharan
26, Dec 2024 04:23 PM
jagranjosh.com
बजट बनाएं
आपकी मंथली इनकम के आधार पर, बजट आपको अपने खर्चों पर नज़र रखने और अपने पैसे पर नियंत्रण रखने में मदद कर सकता है।
इमरजेंसी फंड
ज्यादातर फाइनेंशियल प्लानर आपके नियमित मंथली खर्चों का 3 से 6 गुना इमरजेंसी फंड रखने की सलाह देते हैं।
क्रेडिट का बुद्धिमानी से उपयोग करें
अपने बिलों का समय पर भुगतान करें और अपने बैलेंस को कार्ड की सीमा से कम रखें।
बचत को ऑटोमेटिक करें
अपनी बचत को ऑटोमेटिक करने के लिए मनी मैनेजमेंट ऐप का उपयोग करें।
इम्पल्सिव खरीदारी से बचें
कुछ खरीदने से पहले एक दो दिन प्रतीक्षा करें, और केवल तभी खरीदें जब आप अभी भी इसे खरीदना चाहते हों।
अपनी इच्छाओं का हिसाब रखें
बजट बनाते समय, अपनी इच्छाओं को शामिल करना सुनिश्चित करें ताकि आप ट्रैक पर बने रह सकें।
ये सैलरी मैनेजमेंट टिप्स आपको बुरे वक्त में मदद करेगी। शिक्षा से जुड़ी तमाम खबरों के लिए जुड़े रहे jagranjosh के साथ
Matki Dance Is A Famous Folk Dance Of Which State?
Read More