एक्सपर्ट टिप्स से बनाएं अपने CV को दमदार


By Priyanka Pal22, Jan 2025 02:06 PMjagranjosh.com

आपको पहली बार अच्छा प्रभाव छोड़ने का दूसरा मौका कभी नहीं मिलता, इसलिए हर बार अपना बेस्ट देने के लिए आप आगे बताए जा रहे कुछ बेहतरीन टिप्स को आप अपने जीवन में अपना सकते हैं।

दमदार CV

एक्सपर्ट ऐसा मानते हैं कि अच्छा दिखना किसी किताब के कवर की तरह होता है। यह आपको उसे उठाने के लिए लुभा सकता है, लेकिन महत्वपूर्ण बात यह है कि उसके अंदर क्या लिखा है।

रुचि

अपनी उस रुचि को अपने सीवी में जरूर छलकाएं जिसमें आप एक्सपर्ट हैं, जहां - जहां आपने जो काम किया उसका अनुभव। इससे हायरिंग मैनेजर आपकी रुचियों पर ध्यान देकर आपसे आपके एक्सपीरियंस के बारे में पूछ सकता है।

सर्च हैक्स

आप जिस नौकरी के लिए आवेदन कर रहे हैं, उसके लिए सभी प्रासंगिक कौशलों का उल्लेख करें और उन्हें एक ऐसी कहानी में बुनें। जो आपका नाम आने पर हायरिंग मैनेजर को आपके रिज्यूमे को देखने के लिए प्रेरित करे।

छोटी-छोटी चूक से बचें

स्कूल और कॉलेज के अलावा आपने जो भी एजुकेशन से रिलेटिड या ट्रेनिंग प्रोग्राम किए हैं। वो भी बायोडेटा में शामिल किया जा सकता है।

कहानी कहने की कला

अगर आपके पास कोई उपलब्धि और पुरस्कार हैं तो उसे भी सीवी में लिखना ना भूलें। इससे आपके बायोडेटा को स्ट्रांग बनाया जा सकता है।

बायोडाटा

अपने बायोडाटा को उसकी पूरी क्षमता तक बढ़ाने के लिए इसमें संदर्भ, उद्योग प्रकाशन, कंपनी-आधारित सत्यापन, आपके लिंक्डइन प्रोफाइल का लिंक, व्यक्तिगत वेब साइट और बिजनेस को शामिल कर सकते हैं।

ऐसी ही करियर टिप्स, सरकारी नौकरियों, मोटिवेशनल कोट्स और एजुकेशन से जुड़ी तमाम खबरों के लिए जुड़े रहे jagranjosh.com के साथ।

गेमिंग इंडस्ट्री के 7 करियर ऑप्शन, जो बदल सकते हैं जिंदगी