Arbaajयूपी बोर्ड परीक्षा में लिखें ऐसे जवाब, मिलेंगे पूरे अंक


By Arbaaj Khan13, Feb 2023 06:35 PMjagranjosh.com

यूपी बोर्ड के 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं शुरू हो गई हैं। ऐसे में हर छात्र चाहता हैं कि कैसे उसके एग्जाम में अंक अच्छे आए।

राइटिंग &यूपी बोर्ड के छात्र पेपर में शानदार नंबर चाहते है तो उनको पेपर में राइटिंग का खास ध्यान रखना होगा।

टेक्स्ट बुक&&छात्र अपने टेक्स्ट बुक के सभी चैप्टर्स को सही से पढ़े और रिवीजन करें।

शब्द सीमा&पेपर लिखते समय छात्र को जवाब लिखने से पहले देख लेना चाहिए कि इस प्रश्न के लिए क्या शब्द सीमा दी गई हैं।

घुमाए नहीं&अक्सर छात्र जवाब लिखते समय सवाल के अलग लिखने लगते हैं ऐसा बिल्कुल ना करें। सीधे पूछे गए सवाल का जवाब दें।

बड़े सवाल&अधिक नंबर वाले प्रश्नों को सबसे पहले लिखें और जिन के जवाब आपको आते हैं उन सवालों के पहले अच्छे से लिखें।

सभी प्रश्न &शानदार मार्क्स के लिए जरूरी हैं कि बोर्ड के छात्र एग्जाम के सभी प्रश्नों के जवाब दें।

हाइलाइट&बेहतर नंबर के दूसरे स्डूटेंस्ट से आपकी कॉपी अलग होनी चाहिए इसलिए छात्र जरूरी बातों को हाइलाइट करें।

Thank You For Watching

RSMSSB CHO Admit Card 2023 : यहां से करें डाउनलोड