US President Election 2024: भारत के चुनाव अमेरिका से कितने अलग हैं?


By Priyanka Pal06, Nov 2024 12:31 PMjagranjosh.com

अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव की गिनती शुरू हो गई है, रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप और डेमोक्रेट उम्मीदवार कमला हैरिस के बीच मुकाबला जारी है। आगे जानिए यूएस का चुनाव और भारत के राष्ट्रपति चुनावों से किस तरह अलग है।

राष्ट्रपति का महत्व

भारत के राष्ट्रपति और अमेरिका के राष्ट्रपति में जमीन आसमान का अंतर है। क्योंकि यहां राष्ट्रपति का महत्व नाम मात्र और यूएस में राष्ट्रपति वास्तविक महत्व रखते हैं।

शासन व्यवस्था

भारत में संसदीय शासन व्यवस्था है, जिसमें राष्ट्रपति को मंत्रीमंडल या मंत्री परिषद् की सलाह पर ही काम करना होता है। उनके पास कोई बड़ा निर्णय लेने की शक्ति नहीं है।

राष्ट्रपति पद्धति

अमेरिका में प्रेसिडेंशियल सिस्टम या राष्ट्रपति पद्धति है। भारत में जो शक्तियां प्रधानमंत्री के पास होती हैं वही अमेरिका में वहां के राष्ट्रपति को दी गई हैं।

कार्यकाल

अमेरिका में राष्ट्रपति का महत्व बहुत अधिक है, जिसमें उनका कार्यकाल 4 साल का होता है और उन्हें कार्यकाल से पहले हटाना असंभव माना जाता है। जबकि भारत में लोकसभा का बहुमत खत्म हो जाए तो एक दिन में सरकार गिराई जा सकती है।

उपराष्ट्रपति

भारत में यदि राष्ट्रपति इस्तीफा दे देता है या किसी कारणवश मृत्यु हो जाए, तो भारत में उपराष्ट्रपति केवल उतने समय के लिए उनके पद के लिए निर्वाहन करते हैं जब तक नए राष्ट्रपति के लिए चुनाव नहीं हो जाते। जो कि 6 महिने के भीतर चुन लिए जाते हैं।

यूएस में उपराष्ट्रपति का महत्व

अमेरिका में राष्ट्रपति की मृत्यु हो जाने पर पूरा कार्यकाल उपराष्ट्रपति के हाथों थाम दिया जाता है, इसलिए यह कह सकते हैं कि यूएस में उपराष्ट्रपति का भी काफी महत्व है।

चुनाव प्रक्रिया

वहीं दूसरी ओर जिस भी राष्ट्रपति की अमेरिका में मृत्यु या त्यागपत्र देने के बाद तुरंत उपराष्ट्रपति पदभार संभाल लेता है। ऐसी स्थिती में चुनाव नहीं कराए जाते क्योंकि चुनाव की प्रक्रिया चार साल पूरे होने पर ही होती है।

ऐसी ही जनरल नॉलेज, सरकारी नौकरियों, करियर टिप्स, मोटिवेशनल कोट्स और एजुकेशन से जुड़ी तमाम खबरों के लिए जुड़े रहे jagranjosh.com के साथ।

US Elections 2024: What Is Swing States In US?