IAF अग्निवीर वायु में आवेदन करने की डेट बढ़ी आगे


By Priyanka Pal07, Feb 2024 06:00 AMjagranjosh.com

सरकारी नौकरी

जो उम्मीदवार वायु सेना में भर्ती का सपना देख रहे हैं। उनके लिए इंडियन एयरफोर्स की ओर से अग्निवीर वायु भर्ती के लिए आवेदन की डेट को आगे बढ़ा दिया गया है।

आवेदन तिथि

आखिरी डेट बढ़ाकर 11 फरवरी 2024 कर दी गई है। इससे पहले यह आखिरी 6 फरवरी 2024 थी। जिन उम्मीदवारों ने आवेदन नहीं किया था वे अब लास्ट डेट से पहले कर सकते हैं।

योग्यता

अग्निवीर वायु भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार के पास बोर्ड से मैथ्स, फिजिक्स और इंग्लिश से 12वीं पास होना जरूरी है। इसके अलावा इंजीनियरिंग डिप्लोमा होल्डर्स आवेदन कर सकते हैं।

ऐज लिमिट

उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट agnipathvayu.cdac.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती के लिए 17.5 साल से 21 साल तक के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं।

सैलरी

उम्मीदवार का सिलेक्शन होने पर पहले साल हर महीने 30,000 रुपये सैलरी मिलेगी। ऐसे में पहले साल इन हैंड सैलरी 21,000 रुपये की होगी। दूसरे साल 10% बढ़ोतरी के साथ 33,000 रुपये सैलरी हो जाएगी। इसी तरह हर साल 10% सैलरी बढ़ेगी।

सिलेक्शन

उम्मीदवार का सिलेक्शन रिटन एग्जाम, सीएबीसी टेस्ट, फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट, फिजिकल मेजरमेंट टेस्ट, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन, मेडिकल एग्जाम और एडाप्टिबिलिटी टेस्ट 1 और 2 के आधार पर किया जाएगा।

ऐसे करें आवेदन

ऑफिशियल वेबसाइट agnipathvayu.cdac.in पर जाएं। होम पेज पर Latest Vacancies के लिंक पर क्लिक करें। Airforce Agniveer Vayu Selection Test 2024 के लिंक पर जाएं।

रजिस्ट्रेशन

अगले पेज पर Register Here के लिंक पर जाएं। मांगी गई डिटेल्स से पहले रजिस्ट्रेशन करें। रजिस्ट्रेशन के बाद एप्लीकेशन फॉर्म भर कर सबमिट कर दें।

UPSSSC ने असिस्टेंट अकाउंटेंट सहित कई पदों पर निकाली भर्ती