IAF अग्निवीर एग्जाम: एडमिट कार्ड ऐसे करें डाउनलोड&Prakhar Pandey
By Prakhar Pandey16, Feb 2023 02:49 PMjagranjosh.com
इंडियन एयरफोर्स में अग्निवीर वायु भर्ती 2023 का एडमिट कार्ड जारी कर दिया हैं। इस प्रक्रिया को फॉलो करके करें डाउनलोड।
अग्निवीर वायु भर्ती &आईएएफ ने दूसरे दौर की परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया हैं। कैंडिडेट्स इसे 23 फरवरी तक उनकी आधिकारिक वेबसाइट से इन स्टेप्स को फॉलो करके डाउनलोड कर सकते हैं।
स्टेप 1 &अग्नीवीर भर्ती के उम्मदीवार agnipathvayu.cdac.in की वेबसाइट पर जाएं।
स्टेप 2 &होमपेज पर जा के ‘अग्नीवीर 1/2023 फेज 2 एडमिट कार्ड ’ ऑप्शन पर क्लिक करें।
स्टेप 3 &अपने लॉगिन क्रेडेंशियल फिल कर सबमिट करें। इसके बाद एडमिट कार्ड चेक करें और डाउनलोड करें।
एडमिट कार्ड &एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के पश्चात प्रिंट आउट जरूर निकाल लें।
भर्ती प्रक्रिया &इंडियन एयरफोर्स में अग्निवीर भर्ती प्रक्रिया का चयन 3 चरणों में होना हैं। सबसे पहले ऑनलाइन एग्जाम होगा, फिर दूसरे चरण में भी ऑनलाइन एग्जाम होगा और तीसरे चरण में फिजिकल टेस्ट होगा।
फिजिकल टेस्ट &तीसरे चरण में फिजिकल टेस्ट में एडेप्टेबिलिटी टेस्ट वन और टू होगा, इसके बाद मेडिकल एग्जाम भी लिया जाएगा।
कद काठी &इस भर्ती के लिए पुरुषों की लंबाई कम से कम 152.5 सेमी होनी चाहिए और सीने की चौड़ाई कम से कम 77 सेमी हो। लड़के कम से कम अपना सीने 5 सेमी तक फुला सके।
महिलाएं &&आवेदन करने वाली महिलाओं की लंबाई कम से कम 152 सेमी होनी चाहिए ।
Thank You For Watching
Tissnet Admit Card 2023: इस आसान टिप्स से करें डाउनलोड