बिना कोचिंग के UPSC परीक्षा पास करने वाली अफसर की कहानी


By Priyanka Pal29, Mar 2024 06:00 AMjagranjosh.com

चंद्रज्योति सिंह

UPSC कठिन परीक्षाओं में से एक है। इसे क्लियर करने वाले कड़ी मेहनत करते हैं। हर बार जरूरी जरूरी नहीं कि आपको UPSC की कोचिंग ही लेनी पड़े आज भी कई ऐसे ऑफिसर हैं जिन्होंने सेल्फ स्टडी से यूपीएससी में अपना परचम लहराया है।

यूपीएससी रैंक

आईएएस अफसर चंद्रज्योति सिंह ने अपनी सफलता की कहानी खुद लिखी है। उन्होंने अपने पहले ही एटेम्पट में यूपीएससी एग्जाम को क्लियर किया था।

ऑल इंडिया रैंक

IAS चंद्रज्योति सिंह ने 22 साल की उम्र में UPSC परीक्षा क्लियर की थी। उनकी ऑल इंडिया रैंक 28 रही। आज के समय में जहां कुछ एस्पीरेंट के लिए कोचिंग लेना बहुत जरूरी हो गया है। वहीं चंद्रज्योति ने अपनी सफलता से सेल्फ स्टडी का कॉन्सेप्ट कायम किया है।

स्कूलिंग

चंद्रज्योति ने क्लास 10 एपीजे स्कूल, जालंधर से पूरी की। उन्होंने 10वीं में 19 CGPA हासिल किए थे। जबकि 12वीं क्लास भवन विद्यालय, चंडीगढ़ से 95.4 पर्सेंट के साथ पास की थी।

ग्रेजुएशन

उन्होंने सेंट स्टीफंस कॉलेज से हिस्ट्री और राजनीति विज्ञान में ड्यूल डिग्री प्राप्त की है। ग्रेजुएशन कंप्लीट करने के बाद उन्होंने एक साल का ब्रैक लिया। जिसके बाद यूपीएससी की तैयारी करने में जुट गयी।

पढ़ाई

जब वह UPSC के लिए तैयारी कर रही थीं, तो वह शुरूआत में केवल 6-7 घंटे पढ़ा करती थीं। उन्होंने अपनी जनरल नॉलेज को मजबूत किया। सेल्फ स्टडी से उन्होंने अपनी कमजोरियों पर पूरा काम किया।

फर्स्ट अटेम्प्ट

उन्होंने अपनी पढ़ाई के दौरान हर असंभव कोशिश पर काम किया, जिसकी वजह से उन्हें परीक्षा पास करने में कोई बाधा ना आए। जमकर प्रैक्टिस पेपर सोल्व किए। अपनी बेहतरी तैयारी से वह आज एक सक्सेसफुल IAS अधिकारी बन गई हैं। उनकी सफलता कई महिलाओं के लिए प्रेरणा का काम कर रही है।

ऐसी ही सक्सेस स्टोरी, सरकारी नौकरियों, करियर टिप्स, मोटिवेशनल कोट्स और एजुकेशन से जुड़ी तमाम खबरों के लिए जुड़े रहे jagranjosh.com के साथ।

Take A Look At Aditi Rao Hydari’s Remarkable Success Journey