IAS ऑफिसर ने शेयर कि ट्विटर पर अपनी कक्षा 10वीं की मार्कशीट।


By Gaurav Kumar22, Jul 2022 05:21 PMjagranjosh.com

IAS शाहिद चौधरी ने हाल ही में ट्विटर पर अपनी कक्षा 10वीं की मार्कशीट शेयर की है।

अब वह&तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।

IAS शाहिद चौधरी ने साल 1997 में जम्मू-कश्मीर स्टेट बोर्ड कि परीक्षा को&फर्स्ट डिवीजन से पास किया था।

IAS शाहिद चौधरी ने ट्विटर पर अपनी मार्कशीट कि तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, "छात्रों की मांग पर, ये रही मेरी 10वीं की मार्कशीट" ।

ये ट्वीट एक दिन पहले शेयर किया गया था। तब से इसे 4,660 से अधिक लाइक्स मिल चुके हैं और इसे 250 से अधिक रीट्वीट मिल चुके हैं।

मार्कशीट से हिसाब से उन्हें अंग्रेजी में 70,हिन्दी में 71, सोशल स्टडीज में 55, गणित में 55 और विज्ञान में 100 में से 88 अंक मिले हैं।

मार्कशीट को देख एक यूजर लिखता है, "यह साबित हो गया है कि अंक मायने नहीं रखते। केवल कड़ी मेहनत और समर्पण मायने रखता है।

Read More

CBSE Class 12 Compartment Exams 2022