IAS सृष्टि देशमुख ने पहले प्रयास में AIR 5 हासिल की
By Priyanka Pal29, Dec 2023 12:52 PMjagranjosh.com
यूपीएससी
इस परीक्षा का आयोजन हर साल किया जाता है, जिसमें हजार से ज्यादा कैंडिडेट परीक्षा देते हैं। आगे जानिए सृष्टि देशमुख के इंजीनियर से IAS के सफर के बारे में।
सृष्टि देशमुख
सृष्टि भोपाल की रहने वाली हैं, उनका जन्म 28 मार्च 1996 में जयंत देशमुख जो कि इंजीनियर हैं और सुनीता देशमुख जो कि एक टीचर हैं के घर हुआ था।
शिक्षा
सृष्टि देशमुख ने भोपाल के कार्मेल कॉन्वेंट स्कूल से कक्षा 10वीं में 10 CGPA और 12वीं में 93 प्रतिशत अंक प्राप्त किए थे।
ग्रेजुएशन
स्कूलिंग पूरी करने के बाद उन्होंने साल 2018 में केमिकल इंजीनियर की डिग्री हासिल की। जिसके साथ सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी भी शुरू कर दी थी।
पहला प्रयास
अपने पहले प्रयास में उन्होंने ऑल इंडिया रैंक 5 के साथ सिविल सेवा परीक्षा में सफलता हासिल की और अपने बैच की टॉपर बनीं।
मार्क्स
उन्हें UPSC मेन्स में 895 मार्क्स और इंटरव्यू राउंड में 173 अंक प्राप्त हुए थे।
तैयारी
IAS ऑफिसर सृष्टि देशमुख अपने कई इंटरव्यू में बताती हैं कि वे रोज़ाना अखबार पढ़ती थीं। जिससे उन्हें देश - दुनिया के बारे में जानकारी प्राप्त होती थी।
सक्सेसफुल लाइफ
सृष्टि ने अपने बैचमेट IAS डॉ.नागार्जुन बी गौड़ा से शादी की है, दोनों की मुलाकात ट्रेनिंग के दौरान हुई थी।