Success Story: गर्लफ्रेंड से मिले धोखे ने बना दिया IAS
By Mahima Sharan03, Jul 2023 01:11 PMjagranjosh.com
आईएएस बनने का सपना
आईएएस बनने के लिए हर किसी के पास कोई न कोई प्रेरणा होती है आज हम आपको आईएएस आदित्य पांडे की सफलता की कहानी बताने जा रहे हैं, जो 10वीं कक्षा से पहले ही शुरू हो गई थी।
फिल्मी कहानी
आईएएस बनने की उनकी कहानी बेहद ही फिल्मी लगती है उनकी कहानी फिस्म शादी में जरूरी आना से पूरे तरह मिलती है जैसे सत्तू ने गर्लफ्रेंड से धोखा खाने के बाद UPSC क्रैक की वैसा ही इनके साथ कुछ हुआ है।
प्रारंभिक शिक्षा
आदित्य का जन्म बिहार के पटना के एक छोटे से गांव विशुनपुर पकरी में हुआ था उन्होंने 12वीं की पढ़ाई केंद्रीय विद्यालय कंकड़बाग, पटना से की इसके बाद उन्होंने पंजाब के एलपीयू से इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन में ग्रेजुएशन किया।
बैंक में नौकरी
इंजीनियरिंग करियर में कोई दिलचस्पी नहीं होने के कारण, उन्होंने प्रबंधन की पढ़ाई में कदम रखा और 2018 में आईआईटी रूड़की से एमबीए पूरा किया आईसीआईसीआई बैंक में काम करना शुरू किया।
यूपीएससी
आदित्य ने यूपीएससी के कुल 3 प्रयास दिए हैं और उन्होंने सेल्फ स्टडी पर ध्यान देने के अलावा वैकल्पिक विषय के लिए कोचिंग भी ली थी।
पर्सनल लाइफ
10वीं में उनकी जिंदगी में एक लड़की आई वह इस लड़की से प्यार करने लगे अचानक उनका अपनी बचपन की गर्लफ्रेंड से ब्रेकअप हो गया इस बात से वे बहुत दुखी थे हालांकि उन्होंने उस लड़की से ये जरूर कहा कि एक दिन वो आईएएस बनेंगे
टीचर ने लगाई शर्त
इतना ही नहीं उनके टीचर ने उनके पिता से कहा था कि अगर यह लड़का पढ़ सकेगा तो वह अपनी मूंछें मुड़वा लेंगे उन्होंने अपने लिए कोई प्लान बी नहीं रखा उन्होंने पूरे जोश के साथ तैयारी शुरू कर दी. उन्होंने परीक्षा में ऑल इंडिया रैंक 48 हासिल की।
IAS Success Story: खोई सुनने की शक्ति, फिर 4 महीने में क्रैक किया UPSC