Success Stories: इस IAS Officer ने कभी सड़कों पर बेची थी चूड़ियां


By Mahima Sharan18, Jun 2023 10:14 AMjagranjosh.com

मजबूत इरादे

मजबूत इरादे से कोई काम करने पर दुनिया की कोई ताकत उसे नहीं हरा सकती है। इंसान के जज्बे के आगे बड़ी से बड़ी मुसीबत हार जाती है।

प्रेरणा के स्रोत

हम बात कर रहे हैं आईएएस रमेश घोलप की जो आज सिविल सर्विसेज की तैयारी कर रहे इच्छुक युवाओं के लिए प्रेरणा के स्रोत हैं।

पोलियो के मरीज

बचपन में ही रमेश के बाएं पैर में पोलियो हो गया था और परिवार की आर्थिक स्थिति खराब होने के कारण उनका इलाज नहीं हो पाया।

पिता थे शराबी

रमेश के पिता की साइकिल की छोटी सी दुकान थी, लेकिन उनके पिता की शराब पीने की आदत ने उन्हें सड़क पर खड़ा कर दिया।

बेचनी पड़ी चुडिया

शराबी पिता के कारण घर की माली हालत खराब होने लगी फिर रमेश को उनकी मां के साथ मिलकर सड़क किनारे चूड़िया बेचनी पड़ी थी।

टीचर की नौकरी

रमेश ने 12वीं की परीक्षा 88.5% अंकों से पास की। इसके बाद उन्होंने शिक्षा में डिप्लोमा किया और गांव के स्कूल में टीचर बन गए।

छोड़ी नौकरी

रमेश की नौकरी से ही उनका घर चल रहा था, लेकिन उन्होंने नौकरी छोड़ दी और 2010 में UPSC की परीक्षा दी पर फेल हो गए।

नहीं मानी हार

आखिरकार रमेश की मेहनत रंग लाई और फिर 2012 में रमेश ने बिना किसी कोचिंग के सहारे UPSC Exam में 287वीं रैंक हासिल किया।

Success Story: कर्ज लेकर किसान के बेटे ने की IAS की तैयारी