बच्चों को सही रास्ता दिखाती हैं दो IAS बहनों की कहानी
By Mahima Sharan21, Nov 2024 02:02 PMjagranjosh.com
आईएएस बहनें
आईएएस ऑफिसर टीना डाबी को कौन नहीं जानता है। वह किसी भी पहचान की मोहताज नहीं है, उन्होंने साल 2015 में यूपीएससी सीएसई की परीक्षा पास की थी।
प्रेरक कहानी
टीना डाबी की छोटी बहन रिया डाबी भी किसी से कम नहीं है। दोनों ही बहनें बहुत प्रतिभाशाली और होशियार है। रिया डाबी ने साल 2020 में यूपीएससी सीएसई की परीक्षा पास की थी।
छात्रों को करती हैं प्रेरित
दोनों ही आईएएस बहनों ने अपनी बुद्धिमानी और होनहारी के दम पर राजस्थान कैडर हासिल किया और दोनों ही राजस्थान में पदस्थ हैं। अगर आप यूपीएससी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं, तो आईएएस टीना डाबी और रिया डाबी की सफलता की कहानी आपको प्रेरित करती हैं।
कितनी पढ़ी है टीना डाबी
टीना डाबी में दिल्ली के जीसस एंड मैरी स्कूल से प्रारंभिक पढ़ाई की है। उन्होंने आर्ट्स स्ट्रीम से 12वीं पास की थी और पॉलिटिकल साइंस और हिस्ट्री में पूरे 100 फीसदी अंक हासिल किए थे। उसके बाद उन्होंने दिल्ली यूनिर्सिटी के लेडी श्रीराम कॉलेज से ग्रेजुएशन पूरी की और फिर यूपीएससी की तैयारी में जुट गई।
पहले ही प्रयास में किया टॉप
टीना डाबी बेहद ही मेहनती और बुद्धिमान छात्रों में से एक थी। उन्होंने एक साल पूरे जी-जान और निष्ठा से यूपीएससी की तैयारी करके इतिहास रच डाला। बता दें कि टीना डाबी ने पहले ही प्रयास में यूपीएससी एग्जाम क्रैक किया था।
कितनी पढ़ी है रिया डाबी
अपनी बहन के नक्शे कदम पर चलने वाली रिया डाबी भी किसी से कम नहीं हैं। उन्होंने भी दिल्ली के जीसस एंड मैरी स्कूल से पढ़ाई की है, जिसके बाद उन्होंने लेडी श्रीराम कॉलेज से ग्रेजुएशन पूरा किया। ग्रेजुएशन के बाद रिया डाबी भी यूपीएससी की तैयारी में जुट गई। एक साल बाद उन्होंने सिविल सेवा की परीक्षा दी जहां उन्हें 15वीं रैंक हासिल हुई।
दोनों आईएएस बहनों की कहानी हमें प्रेरित करती हैं। शिक्षा से जुड़ी तमाम खबरों के लिए जुड़े रहे jagranjosh के साथ
Where Did The Madhubani Style Of Painting Come From?