IC 814 'द कंधार हाईजैक': कितनी पढ़ी लिखी है स्टार कास्ट? जानिए


By Priyanka Pal06, Sep 2024 05:50 PMjagranjosh.com

हाल में आई डायरेक्टर अनुभव सिन्हा की वेब सीरीज IC 814: द कंधार हाईजैक काफी चर्चा में बनी हुई है। जानिए इसमें अपने अभिनय के जरिए दर्शकों का दिल जीत रहे अभिनेताओं की एजुकेशन कितनी है।

विजय वर्मा

एक्टर एक मारवाड़ी हिंदू परिवार से हैं, उन्होंने अपने करियर की शुरूआत थिएटर एक्टर के तौर पर की थी। विजय वर्मा ने पुणे में फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया से पोस्ट ग्रेजुएट किया और इसके बाद वह मुंबई चले गए।

पंकज कपूर

कुंदन विद्या मंदिर से पंकज ने अपनी स्कूलिंग की है। इसके बाद पंकज ने लुधियाना के गवर्नमेंट कॉलेज से इंजीनियरिंग की उनका दिल नहीं लगा और उन्होंने नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा में एडमिशन लिया।

नसीरुद्दीन शाह

अजमेर के सेंट St. Anselm's स्कूल से पढ़े हैं। इसके बाद उन्होंने नैनीताल के सेंट जोजफ कॉलेज में एडमिशन लिया। उन्होंने अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी से आर्ट्स में ग्रेजुएशन पूरा किया।

अरविंद स्वामी

साउथ के सुपरस्टार ने सीनियर सेकेंडरी स्कूल से अपनी स्कूली शिक्षा पूरी की। उन्होंने मद्रास के लोयोला कॉलेज से कॉमर्स में ग्रेजुएशन किया, उनके पास इंटरनेशनल बिजनेस डिग्री भी मौजूद है।

दीया मिर्जा

शुरुआती स्कूली शिक्षा हैदराबाद के विद्यारण्य हाई स्कूल से की। गर्ल्स डे स्कूल नासर में एडमिशन लिया, जिसके बाद अंबेडकर ओपन यूनिवर्सिटी, हैदराबाद से बैचलर ऑफ आर्ट्स की डिग्री ली।

अमृता पुरी

अमृता पुरी के पास इंग्लिश लिटरेचर में बीए की डिग्री है। जिसके बाद उन्होंने मास कम्युनिकेशन में मास्टर्स किया।

पत्रलेखा

एक्ट्रेस ने असम वैली बोर्डिंग स्कूल पढ़ाई पूरी करने के बाद बिशप कॉटन गर्ल्स स्कूल बैंगलोर से ग्रेजुएशन किया है।

ऐसी ही सक्सेस स्टोरी, सरकारी नौकरियों, करियर टिप्स, मोटिवेशनल कोट्स और एजुकेशन से जुड़ी तमाम खबरों के लिए जुड़े रहे jagranjosh.com के साथ।

Take A Look At AP Dhillon’s Impressive Success Story