Priyanka Pal
By Priyanka Pal
09, Feb 2023 01:44 PM
jagranjosh.com
ICAI ने CA जून का सत्र 2023 के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी है।
जून रजिस्ट्रेशन 2023 –जो छात्र मई, जून सत्र 2023 में भाग लेना चाहते हैं, वे ICAI की आधिकारिक वेबसाइट icai.org पर जाएं।
आवेदन शुरू -परीक्षा के लिए आवेदन 4 फरवरी से शुरू हुए थे, जो 24 फरवरी 2023 तक चलेगी।
अंतिम तिथि -ICAI CA &जून 2023 के लिए आवेदन फॉर्म विलंब शुल्क के साथ 3 मार्च तक भरे जा सकते हैं।
ऐसे करें आवेदन –स्टेप 1 –उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट icai.org पर जाएं।
स्टेप 2 –होमपेज पर 'परीक्षा' टैब पर क्लिक करें, ऐसा करने पर नया पेज दिखाई देगा।
स्टेप 3 –अब, 'परीक्षा मई / जून 2023' वाले लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 4 –ऐसा करने पर स्क्रीन पर एक नया पेज दिखाई देगा, अब eservices.icai.org पर लॉग इन करें।
स्टेप 5 –अंत में आवश्यक विवरण के साथ आवेदन फॉर्म भरकर जमा कर दें।
THANK YOU FOR &&&&&&WATCHING
CBSE और ICSE बोर्ड में अंतर जानें
Read More