ICC ने मेजर लीग क्रिकेट को दिया लिस्ट-A का दर्जा
By Priyanka Pal
29, May 2024 01:00 PM
jagranjosh.com
क्रिकेट
ICC यानी इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने MLC अमेरिका की मेजर लीग क्रिकेट को 28 मई को लिस्ट-A का दर्जा दिया है।
लिस्ट-A का दर्जा
यह किसी एसोसिएट देश की आधिकारिक तौर पर लिस्ट-A का दर्जा पाने वाली दूसरी टी-20 लीग बन गई है।
एसोसिएट
एसोसिएट का अर्थ हुआ की इन टीमों को इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने टेस्ट क्रिकेट खेलने का दर्जा नहीं दिया है।
लीग टी-20
मेजर लीग क्रिकेट से पहले UAE के इंटरनेशनल लीग टी-20 को लिस्ट-A का दर्जा दिया गया था।
आधिकारिक लीग
MLC को नया दर्जा मिलने के बाद इसे अब एक आधिकारिक टी-20 लीग के रूप में मान्यता मिलेगी।
वर्ल्ड कप
लीग का दूसरा सीजन इस साल टी-20 वर्ल्ड कप के बाद 5 जुलाई से खेला जाएगा। MLC का पहला सीजन 13 से 31 जुलाई 2023 तक खेला गया था।
प्लेऑफ मैच
पहले सीजन में 15 ग्रुप-स्टेज और चार प्लेऑफ मैच हुए थे। निकोलस पूरन की कप्तानी में MI न्यूयॉर्क पहले सीजन का चैंपियन बना था।
ऐसी ही जनरल नॉलेज, सरकारी नौकरियों, करियर टिप्स, मोटिवेशनल कोट्स और एजुकेशन से जुड़ी तमाम खबरों के लिए जुड़े रहे jagranjosh.com के साथ।
कौन हैं दीपा करमाकर? जिन्होंने जीता गोल्ड मेडल
Read More