Indian Council of Medical Research: जानें क्या है iDrone पहल?
By Priyanka Pal
19, May 2023 05:48 PM
jagranjosh.com
ICMR -
इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च ने iDrone पहल के ड्रोन द्वारा ब्लड बैग की डिलीवरी का ट्रायल सक्सेसफुली हो गया।
कब हुआ था iDrone का प्रयोग -
सबसे पहले iDrone का उपयोग Covid 19 के दौरान इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च ने कई जगहों में टीकों की डिलीवरी की थी।
फायदे -
भारत में जिन अस्पतालों में ब्लड पहुंचने में समस्याएं आती थी अब वह ड्रोन की सहायता से दूर हो सकेंगी।
सफल ट्रायल -
इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) ने ड्रान से ब्लड डिलिवरी का सफल ट्रायल किया।
किसने दी थी मंजूरी -
ICMR के वैक्सीन डिलिवरी मॉडल को कोविड महामारी के समय केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने दी थी मंजूरी।
महानिदेशक -
ICMR के महानिदेशक डॉ. राजीव बहल की मौजूदगी में इस पूरी प्रक्रिया को अंजाम दिया गया है।
SSC Exams 2023 Date: एसएससी ने जारी की इन भर्ती परीक्षाओं के डेट
Read More