ICSE बोर्ड ने 'न्यू एजुकेशन पॉलिसी' के तहत 5 नए कोर्स किए शुरू


By Priyanka Pal11, Aug 2023 10:06 AMjagranjosh.com

ICSE बोर्ड -

इंडियन सर्टिफिकेट ऑफ सेकेंड्री एजुकेशन बोर्ड ने कक्षा 9वीं और 10वीं के लिए पांच वोकेशनल कोर्स जारी किए हैं।

न्यू एजुकेशन पॉलिसी -

नई शिक्षा नीति 2020 के तहत स्टूडेंट्स को स्किल बेस्ड एजुकेशन देना बोर्ड का उद्देश्य है।

नए कोर्स -

इन नए पांच कोर्स में असिस्टेंट हेयर स्टाइलिस्ट, असिस्टेंट थेरेपिस्ट, बेसिक डाटा ऑपरेटर, डायटेटिक और कैशियर सब्जेक्ट शामिल हैं।

जारी कोर्सिस -

नए कोर्स सेशन 2025 को ध्यान में रखकर जारी किए गए हैं, इससे संबंधित गाइडलाइन और प्रश्न पत्र कितने मार्क्स के होंगे सभी बोर्ड की वेबसाइट पर डाल दिया गया है।

असिस्टेंट हेयर स्टाइलिस्ट -

इसमें स्टूडेंट्स को बालों के बारे में महत्वपूर्ण देखभाल, सूरक्षा की जानकारी दी जाएगी।

असिस्टेंट ब्यूटी थेरेपिस्ट -

इस नए कोर्स के तहत स्टूडेंट को अलग - अलग ब्यूटी प्रोडक्ट के बारे में नॉलेज दी जाएगी।

बेसिक डेटा एंट्री ऑपरेटर -

कंप्यूटर डेटाबेस में डेटा डालने के प्रोसिस को सिखाया जाएगा।

डायटेटिक एड -

डाइटीशियन के रूप में जानकारी दी जाएगी, खाना बनाने से लेकर परोसना सिखाया जाएगा।

कैशियर -

स्टूडेंट को बार कोड के साथ भुगतान के सभा माध्यम की जानकारी दी जाएगी।

जोश से भर देंगे सद्गुरु के विचार