ICSE ISC Board Result 2024 Out: इस साल नहीं होंगे कंपार्टमेंट एग्‍जाम


By Priyanka Pal06, May 2024 02:14 PMjagranjosh.com

ICSE ISC बोर्ड 2024

काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन की ओर से ICSE 10वीं और ISC 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है।

वेबसाइट

जो स्टूडेंट इस साल एग्जाम में शामिल हुए थे, वे ऑफिशियल वेबसाइट results.cisce.org पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।

रिजल्ट 2024

ISC एग्जाम में, 1366 स्कूलों में से, लगभग 904 स्कूलों का पास प्रतिशत 100% रहा। इस साल, ISC क्लास 12 की परीक्षाएं 12 फरवरी से 2 अप्रैल के बीच आयोजित की गई थी।

कंपार्टमेंट एग्‍जाम

बोर्ड द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, इस साल स्‍टूडेंट्स को कंपार्टमेंट एग्‍जाम देने का मौका नहीं मिलेगा। अगर कोई स्‍टूडेंट्स अपने मार्क्‍स सुधारना चाहता है, तो उसे इंप्रूवमेंट एग्‍जाम के लिए अप्‍लाय करना होगा।

इंप्रूवमेंट एग्‍जाम 2024

जिन भी स्टूडेंट्स को इंप्रूवमेंट एग्‍जाम देना है वे जुलाई 2024 में आयोजित होंगे और अधिकतम 2 सब्‍जेक्‍ट्स में दिए जा सकेंगे।

पासिंग मार्क्स

एग्जाम पास करने के लिए छात्रों को ICSE में कम से कम 33% नंबर और ISC में 35% नंबर स्कोर करना जरूरी है।

पिछले साल पास प्रतिशत

साल 2023 में 12वीं कक्षा में स्टूडेंट्स के पास होने का प्रतिशत 96.93% था। जबकि 10वीं कक्षा में स्टूडेंट्स के पास होने का प्रतिशत 98.94% था।

ऐसी ही बोर्ड रिजल्ट, सरकारी नौकरियों, करियर टिप्स, मोटिवेशनल कोट्स और एजुकेशन से जुड़ी तमाम खबरों के लिए जुड़े रहे jagranjosh.com के साथ।

National Nurse Day: History, Significance And Top Facts