ICSE ISC Board 2024: आज सुबह 11 बजे जारी होगा रिजल्ट


By Priyanka Pal06, May 2024 09:48 AMjagranjosh.com

बोर्ड रिजल्ट 2024

काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन बोर्ड 10वीं, 12वीं के रिजल्‍ट आज यानी 6 मई को जारी होंगे।

रिजल्ट टाइम

ICSE यानी कक्षा 10 और ISC यानी कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षाओं के नतीजे 6 मई, सुबह 11 बजे घोषित किए जाएंगे। इस साल जो भी एग्जाम में शामिल हुए थे, वे वेबसाइट पर जाकर अपना स्कोरकार्ड देख सकते हैं।

वेबसाइट

एग्जाम में शामिल हुए स्‍टूडेंट्स ऑफिशियल वेबसाइट cisce.org और results.cisce.org पर अपना रिजल्‍ट चेक कर सकते हैं। इसी के साथ डिजीलॉकर ऐप पर भी चेक कर सकेंगे।

कंपार्टमेंटल एग्‍जाम

बोर्ड ने जानकारी दी है कि इस इस साल स्‍टूडेंट्स को कंपार्टमेंटल एग्‍जाम देने का मौका नहीं मिलेगा। अगर कोई स्‍टूडेंट्स अपने मार्क्‍स सुधारना चाहता है, तो उसे इंप्रूवमेंट एग्‍जाम के लिए अप्‍लाई करना होगा।

पिछले साल का रिजल्ट

साल 2023 में 12वीं कक्षा में स्टूडेंट्स के पास होने का प्रतिशत 96.93% था। इस परीक्षा में लड़कियों ने लड़कों से बेहतर प्रदर्शन किया था।

10वीं का रिजल्ट

पिछले साल 10वीं कक्षा में स्टूडेंट्स के पास होने का प्रतिशत 98.94% था। इस परीक्षा में लड़कियों ने लड़कों से बेहतर प्रदर्शन किया था।

ऐसे करें बोर्ड रिजल्ट चेक

स्टेप 1 CISCE की ऑफिशियल वेबसाइट www.cisce.org पर जाएं। रिजल्ट पेज पर जाएं और रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें।

स्टेप 2

ICSE कोर्स कोड को चुनें। अपना क्रेडेंशियल रोल नंबर, डेट ऑफ बर्थ आदि सब्मिट करें। इसके बाद रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर दिखाई देगा।

ऐसी ही सरकारी नौकरियों, करियर टिप्स, मोटिवेशनल कोट्स और एजुकेशन से जुड़ी तमाम खबरों के लिए जुड़े रहे jagranjosh.com के साथ।

Safest Cities In India For Students