करियर की हैं शुरुआत तो इन गलतियों से बचें


By Arbaaj2023-03-15, 18:42 ISTjagranjosh.com

करियर की शुरुआत

अगर आपके करियर की शुरुआत हुई हैं तो इन गलतियों को भूलकर भी न करें नहीं तो आपके भविष्य में कई चुनौतियां हो सकती हैं।

उतार- चढ़ाव

करियर की शुरुआत में काफी उतार-चढ़ाव होते हैं ऐसे लोग कई बार गलत फैसले ले लेते हैं जो कि भविष्य के लिए नुकसानदायक होता हैं।

व्यवहार

ऑफिस में सभी से अपने व्यवहार अच्छे रखें क्योंकि आपके कार्य की अभी शुरुआत हो रही हैं।

सकारात्मक सोचे

हमेशा सकारात्मक सोचे इससे आपके वर्क प्रफॉर्मेंस पर काफी प्रभाव पड़ता हैं, इसलिए सकारात्मक रहे।

डेडलाइन

ऑफिस में मिले काम को डेडलाइन से पहले ही करने की कोशिश करें।

सीनियर्स से सलाह

ऑफिस के किसी भी काम में अगर कभी कुछ नहीं समझ आए तो अपने सीनियर्स की जरूर सलाह ले।

अपना 100 प्रतिशत दे

आप जो भी काम कर रहे हो उस कार्य में अपना 100 प्रतिशत देना का प्रयास करें।

करियर प्लानिंग

आपके करियर की शुरुआत है ऐसे में लंबे करियर की प्लानिंग करें।

Anna University announces UG, PG Exam Results