सोशल सर्विस में बनाना चाहते है करियर तो भारत में उपलब्ध है यह जॉब्स।— vasundhra vatham


By Gaurav Kumar12, Sep 2022 12:03 PMjagranjosh.com

कौन होते है सोशल वर्कर?समाज कल्याण के कार्य करने वाले लोगो को सोशल वर्कर कहा जाता है।

सोशल वर्करयह लोगों के बीच जा कर उनकी प्रॉब्लम्स को सॉल्व करने का काम करते है।

बिहेवियर चेंज कम्यूनिकेटरयह लोग अपराधियों और अवसाद से ग्रस्त लोगो को समाज के अनुरूप ढालने की कोशिश करते है।

सोशल मिशन एंटरप्रिन्योरसमाज के विभिन्न वर्गों के कल्याण के लिए कुछ नया शुरू करना इन सोशल मिशन एंटरप्रिन्योर्स का प्रमुख काम होता है।

इन्वेस्टमेंट बैंकिंग प्रोफेशनलयह लोग संसथान के लिए डोनेशन और इनवेस्टमेंट लाने का काम करते है।

हेल्थ ऑफिसर/ हेल्थ स्पेशलिस्टये प्रोफेशनल्स सामाजिक स्तर पर हेल्थ इश्यूज़ का समाधान पेश करते हैं और काम करते है।

स्किल डेवलपमेंट कंसलटेंटसमाज में पिछड़े लोगो, असहाय महिलाएं उनकी रूचि और काबिलियत के हिसाब से स्किल्स सीखने के लिए सलाह देते है।

Read More

यंग इंडियन प्रोफेशनल्स के लिए यह है कुछ बेहतरीन करियर ऑप्शन्स।