By Priyanka Pal01, Apr 2025 02:33 PMjagranjosh.com
निधि तिवारी कौन हैं
दरअसल, निधि तिवारी चर्चा में इसलिए हैं क्योंकि उन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की निजी सचिव यानी प्राइवेट सेक्रेटरी के रूप में नियुक्त किया गया है। आगे जानिए आखिर निधि तिवारी कौन से बैच की ऑफिसर हैं और कहां से आती हैं।
निधि तिवारी का बैच
इससे पहले निधि, प्रधानमंत्री कार्यालय में उप सचिव के पद पर काम कर रहीं थीं। उनकी बेहतरीन कार्य क्षमता को देखते हुए उन्हें यह अहम जिम्मेदारी सौंपी गई है। इतना ही नहीं वे 2014 बैच की IFS अधिकारी हैं।
एजुकेशन
निधि तिवारी उत्तर प्रदेश के वाराणसी के मेहमूरगंज की रहने वाली हैं। उन्होंने अपनी एजुकेशन पूरी करने के बाद UPSC एग्जाम क्लियर करने का सपना देखा था।
सिविल सर्विस एग्जाम
साल 2013 में निधि तिवारी ने सिविल सर्विस एग्जाम पास कर 96वीं रैंक हासिल की थी। अपनी तैयारी के दौरान, वह वाराणसी में ही असिस्टेंट कमिश्नर के पद पर सेवा दे रहीं थीं।
करियर
निधि ने प्रधानमंत्री कार्यालय में अपने कार्यकाल के दौरान निधि तिवारी ने विदेश मामलों, परमाणु ऊर्जा और राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े मुद्दों पर काम किया है।
डिप्टी सेक्रेटरी
निधि नवंबर 2022 से PMO में डिप्टी सेक्रेटरी के रूप में कार्य कर रही थीं। इससे पहले, उन्होंने विदेश मंत्रालय के डिसआर्मामेंट एंड इंटरनेशनल सिक्योरिटी अफेयर्स डिवीजन में अंडर सेक्रेटरी के तौर पर सेवाएं दी थीं।
प्राइवेट सेक्रेटरी
कई जिम्मेदारियां उठाने के बाद अब निधि तिवारी को देश के प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी का प्राइवेट सेक्रेटरी नियुक्त किया जा रहा है। वह अब विवेक कुमार और हार्दिक शाह की जगह लेंगी जो कि पहले पीएम के सचिव के रूप में काम कर रहे थे।
ऐसी ही जनरल नॉलेज, सरकारी नौकरियों, करियर टिप्स, मोटिवेशनल कोट्स और एजुकेशन से जुड़ी तमाम खबरों के लिए जुड़े रहे jagranjosh.com के साथ।