इग्नू ने बीए एप्लाइड संस्कृत प्रोग्राम किया लॉन्च


By Arbaaj2023-03-01, 13:41 ISTjagranjosh.com

इग्नू

इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय ने अपने कोर्सेज में अब एक और कोर्स को जोड़ा हैं। इस कोर्स में 12वीं पास छात्र एडमिशन ले सकते हैं।

संस्कृत

इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय ने अपने संस्कृत के नए कोर्स बीए एप्लाइड संस्कृत को लॉन्च किया हैं।

योग्यता

12वीं पास छात्र इस कोर्स में एडमिशन ले सकते हैं बता दें कि ये कोर्स 3 साल का होगा।

कोर्स की फीस

इस कोर्स में एडमिशन लेने वाले छात्रों को सालाना 4,500 की फीस को चुकाना होगा।

ऐसे करें आवेदन

इग्नू के नए कोर्स बीए एप्लाइड संस्कृत में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट ignou.ac.in पर जाना होगा।

एडमिशन

होम पेज पर दिख रहे रजिस्टर ऑनलाइन कर क्लिक करें और फिर फ्रेश एडमिशन जा कर प्रोसेस को पूरा करें।

सर्टिफिकेट कोर्स

इससे पहले इग्नू ने साल 2021 में संस्कृत का सर्टिफिकेट कार्स भी लॉन्च किया था।

Meghalaya Class 12 Board Exams Begins : Check Guidelines Here