इस यूनिवर्सिटी से स्टूडेंट कर सकेंगे स्पेनिश में मास्टर्स
By Priyanka Pal24, Jan 2024 12:34 PMjagranjosh.com
एजुकेशन न्यूज
इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी ने स्पेनिश लैंग्वेज में मास्टर कोर्स लॉन्च कर दिया है। इस कोर्स में जो भी उम्मीदवार एडमिशन लेना चाहते हैं वे जरूरी क्रेडिट हासिल कर आवेदन कर सकते हैं।
प्रोग्राम
स्पेनिश संस्कृति, साहित्य और इतिहास की विस्तृत जानकारी देने के लिए स्टूडेंट के लिए यह कोर्स डिजाइन किया गया है। इसमें व्यावहारिक मॉड्यूल भी शामिल किए गए हैं।
क्रेडिट स्कोर
जो भी स्टूडेंट इसमें एडमिशन लेंगे उन्हें संस्कृतियों के पहलुओं को समझने में मदद मिलेगी। एडमिशन लेने के बाद एक साल पूरा करने के बाद जरूरी क्रेडिट प्राप्त कर कोर्स से बाहर भी निकल सकते हैं।
शैक्षणिक योग्यता
किसी यूनिवर्सिटी से स्पेनिश में ग्रेजुएशन की डिग्री। विदेशी विश्वविद्यालयों से स्पेनिश में ग्रेजुएशन करने वाले स्टूडेंट भी इसमें आवेदन कर सकते हैं।
रजिस्ट्रेशन
जो भी स्टूडेंट इस कोर्स के लिए आवेदन करना चाहते हैं वे ऑफिशियल वेबसाइट ignouadmission.samarth.edu.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
नोटिफिकेशन
मास्टर के लिए जो भी स्टूडेंट अप्लाई करना चाहते हैं वे वेबसाइट पर जाकर नोटिफिकेशन पढ़ सकते हैं। जिसके बाद रजिस्ट्रेशन आसानी से कर सकेंगे। जरूरी डाक्यूमेंट्स अपलोड करके फॉर्म सबमिट कर दें।
नए अवसर
इस कोर्स के माध्यम से स्टूडेंट को पेशेवर जीवन में नए अवसर प्राप्त करने का मौका मिलेगा। इग्नू के अनुसार कोर्स में अनुवाद अध्ययन सीखने में मदद मिलेगी।
Top Speech Ideas For Republic Day For Students To Stand Out