IGNOU Student Innovation Award-2022: आवेदन शुरू, देखिए डिटेल्स।


By Gaurav Kumar30, Jul 2022 05:13 PMjagranjosh.com

इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय ने 'स्टूडेंट इनोवेशन अवार्ड 2022' के लिए आवेदन शुरू कर दिए हैं।

इग्नू &के इस कार्यक्रम में भाग लेने को इच्छुक छात्र आज से 30 सितंबर 2022 तक आवेदन कर सकते हैं।

स्टूडेंट इनोवेशन अवार्ड के लिए आवेदन करने के इच्छुक छात्र विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं।

आधिकारिक वेबसाइट sites.google.com/ignou.ac.in/navrieti/sia-2022 या www.ignou.ac.in पर जा करआवेदन फॉर्म डाउनलोड कर सकते है।

छात्र को अपने इनोवेटिव कार्य &से जुड़ा 5-10 मिनट की वीडियो क्लिप भी ई-मेल पर भेजना होगा।

छात्रों को वर्चुअली अपने &इनोवेशन का प्रजेंटेशन देना होगा। उसमें &यह भी बताना होगा कि यह कैसे &विकसित किया और &कैसे &कार्य &करता है आदि।

इग्नू की ओर से जारी प्रेस रिलीज के अनुसार, टॉप-3 दावा करने वाले छात्रों को ट्रॉफी, सर्टिफिकेट और 10000 रुपए, 7000 रुपए व 5000 रुपए का नगद इनाम भी दिया जाएगा।

Read More

Islamic New Year 2022: History & Significance