IGNOU TEE June 2023 की परीक्षा की रिवाइज्ड टेंटेटिव डेट शीट जारी
By Prakhar Pandey
24, Feb 2023 01:59 PM
jagranjosh.com
इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी
इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी ने टीईई जून 2023 की परीक्षा की रिवाइज्ड टेंटेटिव डेट शीट जारी की हैं।
टर्म एंड एग्जामिनेशन
इग्नू की टीईई यानी टर्म एंड एग्जामिनेशन परीक्षा की रिवाइज्ड डेटशीट 23 फरवरी को IGNOU की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दी गई हैं।
डेट शीट
डेटशीट डाउनलोड करने के लिए कैंडिडेट ignou.ac.in पर जाए।
होमपेज
होमपेज खुलते ही इग्नू टीईई जून 2023 की रिवाइज्ड टेंटेटिव डेट शीट लिंक पर क्लिक करें।
पीडीएफ फाइल
क्लिक करते ही एक नई पीडीएफ फाइल खुलेगी, जहां उम्मीदवार अपनी परीक्षा की तारीख चेक कर सकते हैं।
डाउनलोड करें
पीडीएफ डाउनलोड कर लें और अगर जरूरत समझें तो उसकी हार्ड कापी भी निकाल लें।
इग्नू टीईई एग्जाम
यह एग्जाम दो शिफ्ट में होंगे। पहला शिफ्ट 10 से 1 के बीच होगा जबकि दूसरे शिफ्ट का एग्जाम 2 से 5 के बीच होगी।
कब होंगे एग्जाम?
इग्नू टीईई परीक्षा 1 जून से शुरू होकर 6 जून तक चलेगी।
IGNOU
इग्नू एक ओपन यूनिवर्सिटी हैं, यहां से कैंडिडेट जॉब करते हुए भी डिग्री ले सकते हैं। इग्नू से छात्र डिस्टेंस लर्निंग से डिग्री हासिल करते हैं।
CRPF Assistant Commandant का एडमिट कार्ड ऐसे करें डाउनलोड
Read More