IIM Bangalore: आईआईएम बैंगलोर ने एडमिशन प्रोसिस में किया बड़ा बदलाव


By Priyanka Pal19, Oct 2023 12:39 PMjagranjosh.com

आईआईएम बैंगलोर

देश के टॉप बिजनेस संस्थानों में से एक आईआईएम बैंगलोर ने कैट परीक्षा से पहले ही अपने एडमिशन प्रोसेस में बड़ा बदलाव कर दिया है।

एडमिशन

अब जहां पहले आईआईएम बैंगलोर की इंटरव्यू वेटेज 35 प्रतिशत होती थी तो वहीं इसे बढ़ाकर 40 प्रतिशत कर दिया गया है।

मार्क्स वेटेज

जो भी स्टूडेंट आईआईएम बैंगलोर में एडमिशन लेने आते थे उनके कक्षा 10वीं 12वीं के मार्क्स का वेटेज 15 प्रतिशत घटाकर 10% कर दिया गया है।

फानल फेस में मार्क्स वेटेज

तो वहीं फानल फेस में कक्षा 10वीं 12वीं के मार्क्स का वेटेज 10 प्रतिशत से घटाकर 5% कर दिया गया है।

शॉर्टलिस्ट

यह इंस्टीट्यूट कैंडिडेट्स को उनके कैट स्कोर, रिटन एबिलिटी टेस्ट, ग्रुप डिस्कशन और पर्सनल इंटरव्यू के आधार पर शॉर्टलिस्ट करता है।

पीजीपी कोर्स

इस कोर्स के लिए उम्मीदवार को एडमिशन के लिए कक्षा 10वीं और 12वीं में एकेडमिक परफॉर्मेंस, ग्रेजुएशन प्रोग्राम और कैट में सेक्शन वाइज स्कोर को महत्व दिया जाता है।

कार्य अनुभव का लाभ

अगर किसी कैंडिडेट के पास वर्क एक्सपीरियंस अच्छा - खासा होता है तो उसे एडमिशन में काफी वेटेज मिल जाता है।

कैट एग्जाम

कैट परीक्षा का आयोजन 26 नवंबर 2023, रविवार को किया जाना है।

फॉरेन लैंग्वेज बढ़ाएगी आपकी इनकम