IIMA Ahmedabad: MBA के लिए ऑनलाइन कोर्स शुरू, ऐसे मिलेगा एडमिशन
By Priyanka Pal05, Feb 2024 11:48 AMjagranjosh.com
एजुकेशन न्यूज
IIMA यानि इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट अहमदाबाद ने प्रोफेशनलस और आंत्रप्रन्योर के लिए ऑनलाइन MBA कोर्स की शुरुआत करने की घोषणा की है।
योग्यता
ये कोर्स प्रोफेशनल्स के लिए मौजूद रहेगा, जिनके पास 3 सालों का अनुभव है वे भी प्रोग्राम में एडमिशन ले सकते हैं। IIM अहमदाबाद एजुकेशन के अनुसार, ये प्रोग्राम अप्लाईयड लर्निंग से जुड़ा होगा।
ग्रेजुएशन के साथ कर सकेंगे अप्लाई
इस कोर्स के लिए 3 साल का अनुभव रखने वाले उम्मीदवार ग्रेजुएशन की डिग्री या उसके बराबर कोई प्रोफेशनलस और आंत्रप्रन्योर इसके लिए अप्लाई कर सकते हैं।
डिग्री का दवाब
इस प्रोग्राम को लॉन्च करने की वजह बिजनेसमैन और आंत्रप्रन्योर के जीवन में डिग्री को लेकर जो दबाव है। इसे कम करने के लिए इस कोर्स की नींव रखी गयी है।
क्राइटेरिया
उम्मीदवारों को IIMA एंट्रेंस एग्जाम, या CAT या GMAT या GRE और पर्सनल इंटरव्यू में मिले नंबर के आधार पर IIM अहमदाबाद ऑनलाइन MBA प्रोग्राम में एडमिशन दिया जाएगा।
करियर
यह प्रोग्राम ऑनलाइन एजुकेशन को ऑन-कैंपस इंटरैक्शन को बढ़ाता है, जिससे उम्मीदवार को अपने चुने हुए करियर में सफल होने के लिए जरूरी स्किल मिल पाएंगे।
हाईब्रिड मोड
IIMA के मुताबिक ये ऑनलाइन प्रोग्राम हाईब्रिड मोड पर ऑनलाइन एमबीए प्रोग्राम ऑन-कैंपस, इन-पर्सन सेशन और इसमें लाइव इंटरैक्टिव ऑनलाइन सेशन को जोड़ता है।