Global Ranking : पिछले 5 सालों की IIT दिल्ली की ग्लोबल रैंकिंग


By Priyanka Pal12, Jul 2023 11:01 AMjagranjosh.com

IIT दिल्ली -

इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी दिल्ली ने साल 2021 से 2024 के बीच QS विश्व रैंकिंग में टॉप 200 अपना स्थान बरकरार है।

संस्थान -

IIT दिल्ली इंडिया के प्रतिष्ठित संस्थानों में से एक है जिसे NIRF (National Institutional Ranking Framework) शिक्षा के क्षेत्र में शीर्ष स्थान प्राप्त रहा है।

पिछले 5 वर्षों की रैंकिंग -

पिछले पांच सालों में IIT दिल्ली ने इंजीनियरिंग के क्षेत्र में अपनी रैंक टॉप सिक्योर रखी है।

इंडिया रैंक रिसर्च -

पिछले तीन सालों से IIT दिल्ली ने इंडियन रैंकिंग रिसर्च में साल 2021 में चौथा स्थान तो वहीं पिछले 2 सालों में टॉप 3 में जगह बनाई है।

मैनेजमेंट -

यह संस्थान रिसर्च, इनोवेशन और मैनेजमेंट के लिए प्रमुख है, वहीं इस साल NIRF में इसे इनोवेशन में इसे चौथा स्थान प्राप्त हुआ है।

आईआईटी दिल्ली -

इसकी स्थापना 1961 में 'इंजीनियरिंग कॉलेज' के रूप में की गई थी।

BPSC Teacher Recruitment 2023 : उम्मीदवार 15 जुलाई तक कर सकेंगे अप्लाई