IIT Gandhinagar: पिछले 5 सालों की इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग की कट ऑफ


By Priyanka Pal07, Oct 2023 12:33 PMjagranjosh.com

आईआईटी गांधीनगर

क्या आप जानते हैं इसकी स्थापना कब हुई थी ? इस आईआईटी संस्थान की स्थापना साल 2008 में की गई थी और यह साबरमती नदी के तट पर स्थित है।

NIRF रैंकिंग

इस संस्थान की साल 2023 की एनआईआरएफ रैंकिंग 24वीं, इंजीनियरिंग कैटेगरी में में 18वीं और 31 रैंक रिसर्च कैटेगिरी में है।

पिछले पांच सालों की रैंक

साल 2019 में आईआईटी गांधीनगर की इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में रैंक 1564 थी जो कि साल 2023 में बढ़कर 2723 हो गई है।

अन्य कैटेगरी रैंक

बाकि ओपन कैटेगरी जिसकी शुरुआती रैंक 2019 में 4798 थी जो साल 2023 में बढ़कर 5245 हो गई।

विभाग

आईआईटी गांधीनगर में कुल 13 डिपार्टमेंट और 7 केंद्र हैं। यह संस्थान सात विषयों में चार वर्षीय बीटेक प्रोग्राम, चार विषयों में बीटेक-एमटेक प्रोग्राम कराता है।

कार्यक्रम

बीटेक प्रोग्राम के साथ यह संस्थान एमटेक, एमएससी, एमए और पीएचडी प्रोग्राम भी प्रदान करता है।

EWS के लिए पिछले 5 सालों की कट- ऑफ

साल 2019 में EWS वर्ग के लिए 264 जो कि अब साल 2023 में 661 कर दी गई है।

अनुसूचित जाति की पिछले 5 सालों की कट - ऑफ

साल 2019 में अनुसूचित जाति के लिए पहले सीटें 862 जो अब बढ़कर साल 2023 में 939 कर दी गई है।

ऑनलाइन कोर्स में चाहिए रेगुलर स्टूडेंट जैसा फायदा, ऐसे बढ़ाएं प्रोडक्टिविटी