IIT JAM 2024: एग्जाम का आयोजन 11 फरवरी से होगा


By Priyanka Pal10, Jan 2024 10:09 AMjagranjosh.com

एजुकेशन न्यूज

मद्रास के इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी ने मास्टर्स के लिए ज्वाइन एंट्रेंस एग्जाम 2024 का एडमिट कार्ड जारी कर दिया है।

एग्जाम शेड्यूल

इस परीक्षा का आयोजन 11 फरवरी, 2024 को किया जाएगा।

शिफ्ट

इस परीक्षा का आयोजन दो शिफ्ट में होगा, पहली शिफ्ट सुबह 9.30 से और दूसरी शिफ्ट 2.30 से शुरू होगी।

रिजल्ट

इस एग्जाम का रिजल्ट 22 मार्च को जारी किया जाएगा।

योग्यता

IIT, NIT और ISC सहित Msc, M.Tech या P.hD करने वाले कैंडिडेट IIT JAM एग्जाम पास करना जरूरी है।

एग्जाम पैटर्न

इस एग्जाम में 7 टेस्ट पेपर होंगे जो कंप्यूटर आधारित टेस्ट के जरिए लिए जाएंगे।

पेपर टाइप

सभी पेपर्स इंग्लिश में होंगे। एग्जाम में एमसीक्यू, एमएसक्यू और न्यूमेरिकल टाइप सवाल पूछे जाएंगे।

परीक्षा में शामिल सब्जेक्ट

जैव प्रौद्योगिकी, रसायन विज्ञान, अर्थशास्त्र, भूविज्ञान, गणित, गणितीय सांख्यिकी, भौतिकी ।

Reasons To Watch Film Hichki Before Exams To Deal With Stress?