कानपुर में स्टूडेंट अब प्राचीन ज्ञान पर भी कर सकेंगे कोर्स


By Priyanka Pal05, Sep 2023 04:06 PMjagranjosh.com

आईआईटी कानपुर

इंजीनियर और साइंस के कोर्स के साथ अब आईआईटी कानपुर भारत के प्राचीन कोर्स को शुरू करने की तैयारी में है।

नई शिक्षा नीति -

भारतीय प्राचीन शिक्षा के कोर्स को हायर एजुकेशन के अलग - अलग पाठ्यक्रमों में शामिल किया जाएगा।

प्राचीन विद्धा -

भारतीय प्राचीन विद्या में विज्ञान की वे तकनीके निहित हैं, जिन्हें मौजूदा समय में वैज्ञानिक रिसर्च के बाद ठहराया जा सके।

आसान -

आधुनिक युवाओं के लिए भारतीय ज्ञान को पढ़ना, रिसर्च कर योजना बनान आसान होगा।

संस्थान -

नई शिक्षा नीति के तहत शिक्षा मंत्रालय ने आईआईटी कानपुर समेत देशभर के 17 संस्थानों का चयन करेगा।

कोर्स -

एजुकेशन मिनिस्ट्री ने समुद्री परंपरा के विकास पर भी कोर्स बनाने के आदेश दिए हैं ।

समुद्री परंपरा -

भारतीय इतिहास में महासागरों, समुद्र और नदियों से जुड़े कई तथ्य मिलते हैं जो इनमें बेहतर विकास कर कई खोजे अभी और की जा सकती हैं।

अन्य कोर्स -

वास्तुशास्त्र, पशु, आयुर्वेद, योगा और भारतीय गणित से जुड़े की कोर्स तैयार कर जोड़े जाने की योजना है।

ओपन यूनिवर्सिटी से पढ़ने के नुकसान