IIT Kanpur : जेईई एडवांस्ड के टॉप 100 रैंकर्स के लिए शुरू होगी स्पेशल स्कोलरशिप


By Priyanka Pal26, Jun 2023 09:55 AMjagranjosh.com

आईआईटी कानपुर -

इंडियन इंस्टिट्यू़ट ऑफ टेक्नोलॉजी, कानपुर टॉप 100 जेईई एडवांस्ड रैंकर्स के लिए 10 स्पेशल स्कॉलरशिप शुरू करने जा रहा है।

स्कॉलरशिप -

यह आईआईटी कानपुर में पढ़ने वाले स्कॉलर को ट्यूशन और रहने के साथ सभी खर्चों को कवर करेगी।

किसे मिलेगी स्कोलरशिप ?

उन स्टूडेंट्स को दी जाएगी जो सेशन 2023-24 में बीटेक या बीएस प्रोग्राम में एडमिशन लेंगे।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक -

हर स्टूडेंट को 3 लाख रुपये की वार्षिक स्कॉलरशिप दी जाएगी।

कब तक मिलेगा लाभ ?

इस स्कॉलरशिप का लाभ स्टूडेंट को 4 साल तक दिया जाएगा क्योंकि चार साल के बीटेक या बीएस प्रोग्राम के दौरान लगभग 12 लाख रुपये खर्च करता है।

उद्देश्य -

इससे जो भी मेधावी स्टूडेंट हैं वे फाइनेंशियल कमीं के कारण पढ़ाई से वंचित ना रह सकें।

स्टूडेंट का रखा जाएगा ध्यान -

इस स्कॉलरशिप के चलते आईआईटी करने वाले हर छात्र का खाने से लेकर रहने - पढ़ने की हर व्यवस्था का ख्याल रखा जाएगा।

Khan Sir Motivational Quotes To Achieve Your Dream