IIT Madras Admission 2024: स्पोटर्स कोटा वाले UG कोर्स के लिए करें आवेदन


By Priyanka Pal05, Feb 2024 02:39 PMjagranjosh.com

स्पोर्ट्स कोटा के तहत IIT में होगा दाखिला

IIT में एडमिशन के लिए देश में पहली बार स्पोटर्स कोटा लागू होगा। IIT मद्रास ने 2024-25 सेशन से एडमिशन में स्पोटर्स कोटा लागू करने का फैसला लिया है।

एडमिशन काइटेरिया

4 सालों में एक नेशनल या इंटरनेशनल जीतने वाले उम्मीदवार स्पोटर्स कोटा की सीटों पर एडमिशन पाने के लिए योग्य होंगे। इसके अलावा एडमिशन लेने वाले कैंडिडेट का 12वीं पास होना जरूरी होगा।

हर कोर्स की सीटें

IIT मद्रास में हर अंडरग्रेजुएट कोर्स में 2 एक्‍स्‍ट्रा सीटें स्पोटर्स कोटे के तहत आरक्षित होंगी। जिसमें पहली सीट जेंडर रिजर्व नहीं होगी जबकि दूसरी सीट लड़कियों के लिए रिजर्व रहेगी। ये कोटा 2024-25 सेशन से ही लागू होगा।

JEE एडवांस

स्पोटर्स एक्सिलेंस एडमिशन के तहत एडमिशन पाने वाले उम्मीदवारों को JEE Advanced देना जरूरी होगा। इसके बाद JEE Advanced रिजल्‍ट में कैंडिडेट का नाम कॉमन रैंक लिस्‍ट या कैटेगिरी लिस्ट में जरूर होना चाहिए।

स्पोटर्स रैंक लिस्ट

JEE Advanced रिजल्‍ट और स्पोटर्स क्‍वालिफिकेशन के आधार पर एक स्पोटर्स रैंक लिस्‍ट तैयारी की जाएगी। इसी लिस्ट के आधार पर सीट अलॉटमेट लिस्ट बनेगी।

पहला कदम

अभी तक देश की किसी भी IIT में स्पोटर्स कोटे से एडमिशन नहीं दिया जाता था। लेकिन IIT मद्रास ने इंस्टिट्यूट में बदलाव लाने के लिए ये कदम उठाया है।

स्पोटर्स स्टूडेंट के लिए मौका

ये IIT कैंपस में ज्यादा डायवर्सिटी लाने के लिए और उन स्पोटर्स को मौका देना है, जो स्कूल लेवल पर स्पोर्टस में इंटरेस्ट रखते हैं और अपने स्टेट या कंट्री को रिप्रेजेंट करते हैं।

Top Reasons Why Parents Should Not Compare Their Child To Others