IMI Kolkata Placements 2023: हाईएस्ट पैकेज और टॉप रिक्रूटर्स जानें


By Prakhar Pandey17, Feb 2023 03:34 PMjagranjosh.com

IMI

IMI कोलकाता में स्थित एक इंटरनेशनल मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट हैं। जानिए 2023 में कैसी रही इसकी प्लेसमेंट।

प्लेसमेंट

आईएमआई में इस साल प्लेसमेंट के लिए 93 कंपनियां आई थी। जिनमें से 32 कंपनियां ऐसी थी जो पहली बार संस्था में भर्ती के लिए आई थी।

टॉप रिक्रूटर्स

कंपनियांइस साल की टॉप रिक्रूटर्स कंपनीयो नें आईसीआईसीआई बैंक, केपीएमजी ग्लोबल सर्विसेज, टाटा एआईजी इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड, एचएसबीसी सहित कई बड़ी कंपनियां आई थी।

कितने बच्चों ने लिए हिस्सा

187 स्टूडेंट्स की बैच में से इस प्लेसमेंट ड्राइव में 186 बच्चों ने हिस्सा लिया था।

औसत पैकेज

इस प्लेसमेंट ड्राइव में हिस्सा लेने वाले बच्चो को औसतन साढ़े 10 लाख का पैकेज ऑफर किया गया था।

हाईएस्ट पैकेज

इस प्लेसमेंट के दौरान कंपनी द्वारा कैंडिडेट को सबसे हाईएस्ट पैकेज 14 लाख का ऑफर किया गया।

मोस्ट वांटेड प्रोफाइल

कंपनियों द्वारा बैंकिंग, वित्त सेवा और इंश्योरेंस (बीएफएसआई) के लिए सबसे ज्यादा प्लेसमेंट ऑफर दिए गए थे।

प्रतिष्ठित संस्थान

IMI एक प्रतिष्ठित संस्थान हैं, IMI-K की प्रतिष्ठा विभिन्न उद्योगों के लीडिंग ब्रांडों को आकर्षित करती है।

प्लेसमेंट रिकॉर्ड

आईएमआई का प्लेसमेंट रिकॉर्ड 100 परसेंट हैं, इस साल भी इस संस्थान ने अपना रिकॉर्ड बरकरार रखा हैं।

कब हुआ शुरू

इंटरनेशनल मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट की शुरुआत 2011 से हुई हैं। यह एक प्राइवेट बिजनेस स्कूल जो अपने पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन मैनेजमेंट प्रोग्राम के लिए फेमस हैं।

COMEDK UGET Exam 2023 : Dates announced check here