By Mahima Sharan22, Dec 2023 01:16 PMjagranjosh.com
नौकरी
अगर आपने ग्रेजुएशन पूरा कर लिया है या कॉलेज के साथ-साथ नौकरी भी कर रहे हैं तो आपको अपने करियर में अच्छी ग्रोथ पाने के लिए कुछ काम करने होंगे।
पहली नौकरी
मोटे तौर पर कहें तो अगर यह आपकी पहली नौकरी है तो आपको कई बातों का खास ख्याल रखना चाहिए, क्योंकि अभी की गई आपकी एक छोटी सी गलती भविष्य में आपके करियर के लिए खराब साबित हो सकती है।
ऑफिस कल्चर
यह ऐसा समय है जब हर क्षेत्र में बहुत प्रतिस्पर्धा है, इसलिए सबसे बड़ी समस्या नौकरी ढूंढने की है। ग्रेजुएट या कॉलेज पासआउट युवाओं के लिए खुद को ऑफिस कल्चर में ढालना आसान नहीं है। शुरुआत में अपनी छवि निर्माण, सेल्फ ब्रांडिंग और व्यक्तित्व विकास पर ध्यान दें।
बायोडाटा पर काम न करें
आपको अपनी सभी इंटर्नशिप, किसी प्रोजेक्ट पर किए गए काम आदि के बारे में जरूर बताना चाहिए। वहीं, अगर आपने कोई सर्टिफिकेट कोर्स किया है या कोई अवॉर्ड जीता है तो इसे बायोडाटा में जरूर अपडेट करें।
संवादहीनता से परेशानियां बढ़ेंगी
करियर की शुरुआत में नौकरी मिलते ही ज्यादातर युवाओं को लगने लगता है कि अब आगे का सफर आसान है, ऐसे में वे अपनी ही धुन में मस्त रहते हैं। वे अपने वरिष्ठों के साथ ठीक से संवाद नहीं करते हैं। आगे चलकर यही आदत आपके लिए लंबे समय में परेशानियां खड़ी कर देती है।
भाषा पर संयम जरूरी है
आपको इस बात का खास ख्याल रखना होगा कि ऑफिस में किसी से बात करते समय मेल और कॉल पर अपनी भाषा नियंत्रित रखें, नहीं तो अगर कोई सीनियर आपकी बातों का गलत मतलब निकाल लेगा या आपके व्यवहार को लेकर शिकायत कर देगा तो आप मुसीबत में पड़ सकते हैं।
कार्यालय संस्कृति
छात्रों के लिए कॉलेज लाइफ से प्रोफेशनल लाइफ में बदलाव आसान नहीं है। ऐसे में आपको नए माहौल में ढलने में समय लगता है। अगर आप शुरुआत में ही ऑफिस कल्चर को समझना शुरू कर देंगे तो यह आपके लिए बेहतर होगा। ऐसी गलतियाँ न करें जो कार्यालय के नियमों के विरुद्ध हों।
IIM Bangalore: इन फ्री ऑनलाइन कोर्स के लिए जल्द करें रजिस्ट्रेशन