PTM में टीचर से जरूर पूछे बच्चों से जुड़े ये जरूरी सवाल


By Mahima Sharan20, Jul 2023 03:55 PMjagranjosh.com

खुश रहता है

पेरेंट्स को यह जानना बहुत ही जरूरी है कि बच्चा स्कूल में खुश तो रहता है कोई दूसरा क्लासमेट उसे परेशान या बुली तो नहीं करता है।

फेवरेट सब्जेक्ट

टीचर से जरूर पूछे कि बच्चे का फेवरेट सब्जेट कोन सा है और कौन के विषय के समय वे पूरे फोकस के साथ पढ़ते हैं।

बच्चा सोशल है

टीचर से यह जानना जरूरी है कि बच्चा स्कूल की एक्टिविटी में एक्टिव रहता है या है नहीं उसके दोस्त कैसे है।

फोकस

बेहतर होगा कि आप अपने साइड से टीचर से रिक्वेस्ट करें कि वे आपके बच्चे पर थोड़ा ज्यादा फोकस करें ताकि वे कक्षा में एक्टिव रहे।

स्टडी पैटर्न

स्कूल में बच्चों को किस पैटर्न में पढ़या जाता है यह भी पूछ सकते हैं, ताकि आप घर पर भी उन्हें उसी तरीके से पढ़ा सकें।

टाइम टेबल

टीचर के साथ बच्चों का स्टडी टाइम टेबल डिस्कस करें और उनसे पूछे कि सिलेबस के अनुसार यह तरीका थीक है या नहीं।

चुनौती का सामना

टीचर से पूछे की क्या आपका बच्चा पढ़ाई के दौरान किसी तरह की चुनौती का सामना तो नहीं कर रहा है और अगर हां तो उससे कैसे निपटे।

FIFA Women World Cup 2023: महिला फुटबॉल से जुड़ी खास बातें