By Mahima Sharan02, Apr 2024 01:33 PMjagranjosh.com
पीटीएम टिप्स
सभी परीक्षाओं खत्म हो चुकी है अब इंतजार है रिजल्ट का। रिजल्ट रिलीज होने के साथ-साथ आपके बच्चे अगली कक्षा में प्रमोट हो जाएंगे। इसी के साथ सभी स्कूलों में पीटीएम की मीटिंग भी अरेंज की जाती है।
टीचर से पूछे ये सवाल
अगर आप भी अपने बच्चों के पीटीएम में जाने का प्लान बना रहे हैं, तो उनके टीचर के अपने बच्चों के बारे में ये सवाल जरूर पूछे। यहां कुछ जरूरी सवालों की लिस्ट दी गई है।
बच्चा स्कूल में कंफर्टेबल है या नहीं?
स्कूल में पढ़ाई के दौरान बच्चों के लिए सबसे पहले यह जानना जरूरी है कि बच्चा स्कूल में सहज है या नहीं। इसलिए जब भी आप पीटीएम टिप्स में जाएं तो टीचर से इस संबंध में सवाल जरूर पूछें।
बच्चे के पसंदीदा विषय के बारे में पूछें
बच्चा लगभग 5 से 6 घंटे स्कूल में बिताता है। ऐसे में स्कूल में पीटीएम टिप्स में टीचर से यह जानने की कोशिश करें कि बच्चे की रुचि किस विषय में ज्यादा है।
क्या बच्चा सामाजिक है या नहीं?
स्कूल में टीचर से यह जरूर पूछें कि बच्चा सामाजिक है या नहीं। उसके दोस्त हैं या नहीं, अगर हैं तो वह किस तरह के बच्चों के साथ रहता है और वह पढ़ाई पर ध्यान देता है या नहीं।
बच्चे के कमजोर विषय पर अधिक फोकस
अगर आपका बच्चा किसी विषय में कमजोर है तो आपको पीटीएम में उस विषय के बारे में टीचर से बात जरूर करनी चाहिए।
विद्यालय में पढ़ाने का तरीका
कई बार ऐसा होता है कि स्कूल में बच्चों को अलग तरीके से पढ़ाया जाता है, लेकिन जब हम घर पर बच्चे को पढ़ाते हैं तो अलग तरीका अपनाते हैं। जब दोनों जगह पढ़ने का पैटर्न एक जैसा होगा तो बच्चा अच्छे से पढ़ सकेंगा।
अपने बच्चे की प्रगति के बारे में प्रश्न पूछें
आप पीटीएम में टीचर से जरूर पूछें कि बच्चा पढ़ाई के लिए जो समय दे रहा है वह उचित है या उसे और समय चाहिए।
बच्चों के अच्छे परफॉर्मेंस के लिए टीचर से ये बातें पूछना बेहद ही जरूरी है। शिक्षा से जुड़ी तमाम खबरों के लिए जुड़े रहे jagranjosh के साथ
Top Body Languages To Spot A Liar As Per Psychology