पहली बार देंगे UPSC एग्जाम? इन बातों का रखें खास ध्यान
By Mahima Sharan31, May 2024 05:45 PMjagranjosh.com
यूपीएससी प्री परीक्षा कब है?
संघ लोक सेवा आयोग द्वारा यूपीएससी सिविल परीक्षा 2024 का आयोजन 16 जून को किया जाने वाला है। यह परीक्षा दुनिया की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक है। अगर आप पहली बार एग्जाम देने जा रहे हैं, तो यहां बताए गए जरूरी बातों का ध्यान रखें
रिवीजन
UPSC Pre देने से पहले एक ही मंत्र है और वो है सिर्फ रिवीजन करना। नए टॉपिक्स कि जगह पुराने टॉपिक को अच्छे से दोहराएं।
समय की कदर करें
UPSC की तैयारी के लिए हर एक दिन और हर एक मिनट बहुत कीमती है। इसलिए जितना आपने तैयारी की है, उतना ही अध्ययन करें।
मॉक टेस्ट
इस समय मॉक टेस्ट देने और यह जांचने की जरूरत है कि आप कहां गलती कर रहे हैं। रेगुलर बेस पर मॉक टेस्ट दें
सीनियर की राय
अपने सीनियर से बात करें और अपनी कमियों को सुधारें। ऐसे लोगों से मिलने से आपको परीक्षा के बारे में अधिक जानकारी मिलती है।
नया टॉपिक
इस समय कोई भी नया टॉपिक और नई किताब पढ़ने से बचें। नई चीजें आपको तनाव में डाल सकती हैं।
करेंट अफेयर्स
UPSC की तैयारी करते समय सिर्फ करेंट अफेयर्स पढ़ें और अखबार पढ़ें। यूपीएससी एग्जाम में देश-दुनिया के कई सारे सवाल पूछे जाते हैं।
तनाव से दूर रहे
परीक्षा का दबाव न लें जितना आपने पढ़ा है इस समय उसी पर ध्यान दें। अपनी तैयारी पर भरोसा रखें और टाइम मैनेजमेंट के साथ खुद को इस परीक्षा के लिए तैयार करें।
पहली बार यूपीएससी के एग्जाम में ये टिप्स आपकी मदद करेंगे। शिक्षा से जुड़ी तमाम खबरों के लिए जुड़े रहे jagranjosh के साथ
6 Simple Tips To Solve Sudoku To Boost Brain Power