12वीं पास भी कर सकते हैं इंडियन एयरफोर्स में नौकरी


By Mahima Sharan20, May 2024 09:15 AMjagranjosh.com

भारतीय वायुसेना

अगर आप भारतीय वायुसेना में नौकरी पाने की चाहत रखते हैं तो आपके पास बेहतरीन मौका है। दरअसल, भारतीय वायुसेना में एयरमैन रिक्रूटमेंट 2024 के तहत वैकेंसी निकली है।

ऑफिशियल वेबसाइट

इस वैकेंसी से जुड़ी पूरी डिटेल्स भारतीय वायुसेना की ऑफिशियल वेबसाइट,airmenselection.cdac.in पर चेक की जा सकती है। कृपया ध्यान दें कि इन भर्तियों के लिए केवल मेल अभ्यर्थियों से ही आवेदन आमंत्रित किये गये हैं।

महत्वपूर्ण सूचना

इसके अलावा इन भर्तियों के लिए केवल पंजाब, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, झारखंड, चंडीगढ़, लद्दाख के उम्मीदवार ही आवेदन कर सकते हैं।

कब आवेदन कर पाएंगे?

इन पदों पर आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार 22 मई 2024 से अपना फॉर्म भर सकेंगे। आवेदन प्रक्रिया 5 जून 2024 तक जारी रहेगी।

आवश्यक योग्यता

आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास 12वीं पास की मार्कशीट होनी चाहिए। इसके अलावा 50 प्रतिशत अंकों के साथ दो साल का वोकेशनल कोर्स भी किया होना चाहिए। वहीं, यदि आवेदक ने बी.एससी. फार्मेसी में डिग्री हो तो यह और भी बेहतर है।

चयन प्रक्रिया

उम्मीदवारों का सबसे पहले डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन किया जाएगा। इसके बाद फिजिकल फिटनेस टेस्ट और लिखित परीक्षा से गुजरना होगा। चयनित उम्मीदवारों को एडाप्टेबिलिटी टेस्ट 2 और मेडिकल एग्जाम राउंड में शामिल होना होगा।

12वीं के बाद सरकारी नौकरी का इंतजार कर रहे उम्मीदवारों के यह अच्छा मौका है। शिक्षा से जुड़ी तमाम खबरों के लिए जुड़े रहे jagranjosh के साथ

सेना में नर्सिंग ऑफिसर के पद पर भर्ती, नीट स्कोर से होगा सिलेक्शन