भारतीय इतिहास के ऐसे वित्त मंत्री, जिन्होंने नहीं पेश किया 1 भी बजट
By Mahima Sharan29, Jan 2025 01:08 PMjagranjosh.com
बजट 2025
बजट से देशभर के लोगों को काफी उम्मीदें होती हैं और इस बार फिर से भारत की फाइनेंस मिनिस्टर निर्मला सीतारमण 1 फरवरी 2025 को अपना 8वां बजट पेश करने जा रही हैं।
वे वित्त मंत्री जिन्होंने नहीं पेश किया एक भी बजट
वैसे तो हम सभी जानते हैं कि हर साल देश के फाइनेंस मिनिस्टर की ओर से बजट पेश किया जाता है, लेकिन आज हम आपको भारतीय इतिहास के उन वित्त मंत्रियों के बारे में बताएंगे, जिन्होंने अपने कार्यकाल के दौरान एक भी बजट पेश नहीं किया।
केसी नियोगी
केसी नियोगी आजाद भारत के दूसरे फाइनेंस मिनिस्टर और देश के जाने-माने इकोनॉमिस्ट भी रहे हैं। हालांकि उनका कार्यकाल केवल 4 महीनों का ही था, इसलिए उन्होंने देश के लिए एक भी बजट पेश नहीं किया।
क्या थी वजह
उनकी नियुक्ति 1948 में हुई थी, जिसके बाद वे केवल 4 महीने के लिए ही वित्त मंत्री रहे। ऐसे में कम समय होने के कारण उन्हें बजट बनाने और सदन में उसे पेश करने का मौका नहीं मिल पाया। नियोगी के कार्यकाल खत्म होने के बाद जॉन मथाई ने वित्त मंत्री के तौर पर भारत का बजट पेश किया था।
हेमवती नंदन बहुगुणा
साल 1979 में पीएम इंदिरा गांधी की सरकार के दौरान वित्त मंत्री हेमवती नंदन बहुगुणा को बजट पेश करने का मौका नहीं मिल सका।
क्यों पेश नहीं कर सकें बजट
दरअसर हेमवती नंदन का कार्यकाल भी केसी नियोगी की तरह छोटा रहा है। इंदिरा गांधी के सरकार के दौरान वे केवल 5 महीने के लिए वित्त मंत्री रहे। छोटे कार्यकाल के दौरान ही उन्हें बजट बनाने और पेश करने का मौका नहीं मिला।
कम कार्यकाल के कारण भारत के इन वित्त मंत्रियों को बजट पेश करने का मौका नहीं मिल पाया। शिक्षा से जुड़ी तमाम खबरों के लिए जुड़े रहे jagranjosh के साथ