SAFF Championship 2023 : कहां देख सकेंगे INDIA Vs PAK का मैच ?


By Priyanka Pal21, Jun 2023 12:25 PMjagranjosh.com

सैफ चैंपियनशिप -

इंटरकॉन्टिनेंटल कप में भारतीय फुटबॉल टीम सैफ चैंपियनशिप 2023 में अपनी दावेदारी के लिए उतरने जा रही है।

कहां होगा मुकाबला ?

यह मैंच बेंगलुरू के कांतिरवा स्टेडियम पर आठ बार की फुटबॉल विजेता टीम इंडिया का मुकाबला पहली बार पाकिस्तान से होगा।

समय -

मैंच का आयोजन अपने निर्धारित समय पर होगा क्योंकि पाकिस्तान के खिलाड़ियों को भारत का वीजा मिल गया है।

भारत ग्रुप A -

भारत को इस मैच में ग्रुप A में नेपाल, कुवैत और पाकिस्तान के साथ बांटा गया है।

ग्रुप B -

वहीं ग्रुप B में लेबनान, मालदीव, भूटान और बांग्लादेश को रखा गया है।

कहां देख सकेंगे मैच -

भारत और पाकिस्तान के बीच का तगड़ा मुकाबला स्टार स्पोर्टस नेटवर्क पर टेलीकास्ट किया जाएगा और ऑनलाइन आप इस मैच का मज़ा Fancode पर ले सकते हैं

लेबनान के साथ जीत -

भुवनेश्वर में हुए भारत और लेबनान के बीच का मुकाबला बेहतरीन रहा था जिसमें कप्तान सुनील छेत्री ने 2 गोल मारकर मुकबला जिताया था।

World Music Day 2023 : Know Theme, Importance and History