Madhuri Dixit: एक्ट्रेस नहीं माइक्रोबायोलॉजिस्ट बनना चाहती थीं खूबसूरत अदाकारा


By Mahima Sharan15, May 2023 01:16 PMjagranjosh.com

माधुरी दीक्षित

माधुरी दीक्षित को आज कौन नहीं जानता, उन्हें किसी के परिचय की आवश्यकता नहीं है। आज हम आपको माधुरी दीक्षित से जुड़ी कुछ ऐसी बातें बताएंगे जो आपने शायद ही सुनी होंगी।

जन्म दिन

माधुरी दीक्षित का जन्म 15 मई 1967 को हुआ था उनके पिता का नाम शंकर दीक्षित और माता का नाम स्नेहलता दीक्षित है।

पढ़ाई

माधुरी दीक्षित ने अपनी स्कूली शिक्षा अंधेरी के डिवाइन चाइल्ड हाई स्कूल से की माधुरी की शुरू से ही पढ़ाई के साथ-साथ अन्य गतिविधियों में भी रुचि थी।

माइक्रोबायोलॉजिस्ट

माधुरी ने माइक्रोबायोलॉजिस्ट बनने की चाह में विले पार्ले से कॉलेज में दाखिला लिया यहां माइक्रोबायोलॉजी से बीएससी की पढ़ाई की।

छोड़ दी पढ़ाई

लेकिन छह महीने बाद उन्होंने अपनी आगे की पढ़ाई छोड़ दी और फिल्मों में करियर बनाने का फैसला किया।

नंबर 1 एक्ट्रेस

माधुरी दीक्षित ने अपने करियर की शुरुआत साल 1984 में अबोध से की थी। हालांकि यह फिल्म ज्यादा नहीं चल पाई, लेकिन फिल्म में माधुरी के अभिनय से लोग प्रभावित हुए।

सफलता की सीढी

साल 1988 में ऐसी फिल्म आई

CBSE Board 2023 : महिला खिलाड़ी शेफाली वर्मा ने की 80+ से 12वीं पास