जानें क्या होता है Jetpacks सूट ?
By Priyanka Pal
17, Feb 2023 10:19 AM
jagranjosh.com
Jetpacks सूट खरीदेगी भारतीय सेना
भारतीय सेना के जवान जल्द ही जेटपैक सूट पहनकर उड़ते नज़र आएंगे फास्ट ट्रैक प्रोक्योरमेंट के तहत 48 जेटपैक सूट खरीदना चाहती है।
कितना होगा जेटपैक का वज़न ?
जेटपैक का वजन 40 किलोग्राम से कम होना चाहिए ये अपने वजन से दोगुना ज्यादा यानि 80 किलोग्राम के इंसान को लेकर उड़ सके।
कितनी ऊंचाई तक उड़ सकेगा जेटपैक ?
यह सूट गैस तरल ईंधन से चलेगा इसमें टरबाइन इंजन लगा होता है इसे पहनकर जवान 10 -15 मीटर की ऊंचाई तक हवा में उड़ सकते हैं।
हाथों से किया जाएगा कंट्रोल
इसको हाथों से ही कंट्रोल किया जाएगा इससे पहाड़ो और जंगलो में सर्विलांस आसान हो जाएगा।
50 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से उड़ेगा सूट -
इस सूट की गति 50 किलोमीटर प्रतिघंटा रखने को कहा गया है यह किसी भी मौसम में काम करता रहेगा।
अमेरिकी सेना भी इस जेटपैक का इस्तेमाल करती है -
अमेरिकी सेना नौसेना के जवानों को भी जेटपैक सूट की ट्रेनिंग दी जा रही है वह इसे रिस्क्यू और निगरानी मिशनों की तैयारी के लिए इस्तेमाल करेगी।
Chenab Bridge: चिनाब ब्रिज से जुड़ी 7 अनोखी बातें, जानें
Read More