फिजिक्स और मैथ्स से की है 12वीं, इंडियन कोस्ट गार्ड के लिए करें अप्लाई
By Priyanka Pal10, Feb 2024 01:39 PMjagranjosh.com
सरकारी नौकरी
जो भी उम्मीदवार सरकारी नौकरी के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उनके लिए इंडियन कोस्ट गार्ड नाविक जीडी भर्ती 2024 का नोटिफिकेशन जारी किया गया है। इस भर्ती के लिए भर्ती के जरिए 260 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी।
वेबसाइट
संबंधित भर्ती के लिए उम्मीदवार 13 फरवरी से आवेदन कर सकते हैं। जिसकी लास्ट डेट 27 फरवरी 2024 है। इस भर्ती के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट joinindiancoastguard.cdac.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
ऐज लिमिट
संबंधित भर्ती के लिए उम्मीदवार की आयु सीमा 18 से 22 साल तक होनी चाहिए। तो, वहीं आरक्षित वर्ग के लिए आयु सीमा में छूट दी गई है। आवेदकों का जन्म 1 सितंबर 2002 से 31 अगस्त 2006 के बीच होना चाहिए।
योग्यता
फिजिक्स और मैथ्स के साथ 12वीं पास करने वाले उम्मीदवार संबंधित भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती के लिए उम्मीदवार का सिलेक्शन कंप्यूटर बेस्ड एग्जाम, एसेसमेंट टेस्ट, फिजिकल फिटनेस टेस्ट, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल एग्जाम के तहत किया जाएगा।
आवेदन शुल्क
जनरल कैटेगिरी के लिए 300 रुपए और आरक्षित वर्ग के लिए नि:शुल्क आवेदन तय किया गया है। उम्मीदवार डॉक्यूमेंट के साथ आवेदन प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं।
ऐसे करें आवेदन
स्टेप 1 सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट joinindiancoastguard.cdac.in पर जाएं। भर्ती लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 2
पर्सनल डिटेल्स दर्ज करके सबमिट करें। अब यूजर आईडी और पासवर्ड क्रिएट करके लॉग इन करें।
स्टेप 3
लॉग इन करने के बाद फॉर्म भरकर डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें। फॉर्म सबमिट करें। इसकी एक कॉपी डाउनलोड करके प्रिंट निकाल लें।
इंडियन आर्मी में अग्निवीर के लिए शुरू हुई भर्ती, देखें डिटेल्स