महेंद्र सिंह धोनी के आदर्शवादी विचार जो बनाते हैं उन्हें दूसरों से खास


By Priyanka Pal08, Apr 2023 03:04 PMjagranjosh.com

सीखना -

सीखना सबसे महत्वपूर्ण है और एक बार हुई गलतियों को को वापस न दोहराना जो हो गया सो हो गया।

जिंदगी -

बिना उतार चढ़ाव के जीवन का कोई महत्व नहीं है।

खेल -

आप भीड़ के लिए नहीं खेल रहे हैं, आप अपने देश के लिए खेल रहे हैं।

दबाव -

मैं कभी भी अपने आप पर दबाव नहीं बनने देता।

लक्ष्य -

मेरा लक्ष्य किसी और से बेहतर बनना नहीं है बल्कि जो मैं अभी हूं उससे बनना है।

मौन -

मौन रहकर कर्रवाई करें, शोर मचाकर कोई शेर हमला नहीं करता ।

दिल की सुनो -

सुनना है तो हमेशा अपने दिल की सुनो वही तुम्हें अपने जीवन में हर काम में जीत दिलाएगी।

जामिया मिलिया ने CUET UG कोर्स के लिए आवेदन तारीख बढ़ाई