यूट्यूब देखकर प्रैक्टिस करने वाले इंडियन क्रिकेटर की कहानी
By Priyanka Pal11, Mar 2025 12:57 PMjagranjosh.com
ये वरुण चक्रवर्ती की कहानी है
हर किसी की सक्सेस एक अलग कहानी बयां करती है, लेकिन एक बात हमेशा कॉमन होती है वो है मेहनत। आज जानिए एक ऐसे ही भारतीय क्रिकेटर के बारे में जिन्हें अपनी काबिलियत के दम पर जाना जाता है और उनकी कहानी लाखों लोगों को प्रेरित करने का काम करती है।
मिस्ट्री स्पिनर
भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी में जीत हासिल की है। इस जीत तक पहुंचाने में बाकि महान खिलाड़ियों के साथ वरुण चक्रवर्ती का नाम भी शामिल है। जिन्हें इंडियन टीम में मिस्ट्री स्पिनर के नाम से भी जाना जाता है।
क्रिकेट छोड़कर पकड़ी नौकरी
एक टाइम पर वरुण ने क्रिकेट खेलना छोड़कर नौकरी करना शुरू कर दिया था। क्रिकेट की दुनिया में प्रवेश करने के लिए लाख कोशिशों के बावजूद भी वे कभी क्रिकेट को खुद से दूर नहीं कर पाए।
नौकरी छोड़, क्रिकेट में वापसी
अच्छी सैलरी की नौकरी छोड़कर 26 साल की उम्र में फिर क्रिकेट खेलना शुरू किया और आखिरकार टीम में जगह बनाई।
विकेटकीपर से स्पीनर बने
वरुण ने अपनी पढ़ाई चेन्नई से की है, उन्हें स्कूल के दिनों में फास्ट बॉलर बनना था। लेकिन टीम में जगह नहीं होने के कारण उन्हें विकेटकीपर बनना पड़ा। भारतीय टीम में उन्हें मिस्ट्री स्पिनर के नाम से जाना जाता है।
तमिलनाडु प्रीमियर लीग
साल 2017-18 मे वरुण ने क्रिकेट में वापसी के बाद तमिलनाडु प्रीमियर लीग में अपनी गेंदबाजी से सबका ध्यान अपनी ओर खिंचा था। इसके बाद उन्होंने 2018-19 विजय हजारे ट्रॉफी में खेलते हुए 9 मैचों में 22 विकेट लेकर सबको चौंका दिया था।
यूट्यूब देखकर क्रिकेट की प्रैक्टिस
कभी इंटरनेशनल क्रिकेट नहीं खेल पाने का डर था, इसके लिए उन्होंने यूट्यूब पर वीडियो देखकर क्रिकेट की प्रैक्टिस की। जिसके बाद साल 2018 में कोलकाता टीम के नेट्स के लिए उनका सिलेक्शन हुआ।
भारतीय टीम में मिली जगह
क्रिकेट के प्रति काफी मेहनत और लगन के बाद पहले साल 2021 टी 20 वर्ल्ड कप में उनका सिलेक्शन हुआ। फिर साल 2025 में इंग्लैंड सिरीज के दौरान उनकी भारतीय टीम में वापसी हुई।
ऐसी ही सक्सेस स्टोरी, सरकारी नौकरियों, करियर टिप्स, मोटिवेशनल कोट्स और एजुकेशन से जुड़ी तमाम खबरों के लिए जुड़े रहे jagranjosh.com के साथ।
Check ICC Chairman Jay Shah’s Impressive Success Story