By Priyanka Pal21, Oct 2023 11:24 AMjagranjosh.com
कोई है पॉलिटिकल साइंस में ग्रेजुएटिड, तो किसी के पास है LLB की डिग्री जानिए कहां से और कितना पढ़े हैं ये भारतीय नेता।
पीएम मोदी -
दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता प्रधानमंत्री मोदी ने साल 1978 में डीयू से पॉलिटिकल साइंस में ग्रेजुएशन किया और 5 साल बाद समकक्ष विषय से ही मास्टर्स की डिग्री प्राप्त की।
राहुल गांधी -
स्कूलिंग सेंट कोलंबस स्कूल से की थी, इसके बाद ग्रेजुएशन के लिए उन्होंने सेंट स्टीफंस कॉलेज में एडमिशन लिया उसके बाद रोलिंस कॉलेज से शिक्षा ली।
योगी आदित्यनाथ -
यूपी के सीएम योगी की शुरूआती पढ़ाई ठंगर में हुई, उसके बाद उन्होंने गढ़वाल यूनिवर्सिटी से मैंथ्स में बीएससी की डिग्री हासिल की।
अमित शाह -
इंडिया के होम मिनिस्टर अमित शाह ने शुरूआती शिक्षा मेहसाना से की, उसके बाद उन्होंने अहमदाबाद के सीयू शाह साइंस कॉलेज से बायोकेमिस्ट्री में ग्रेजुएशन किया।
स्मृति ईरानी -
इनकी शुरूआती पढ़ाई होली चाइल्ड औक्सिलियम स्कूल से हुई जिसके बाद उन्होंने डीयू के स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग से बी.कॉम में एडमिशन लिया।
अरविंद केजरीवाल -
दिल्ली सीएम ने 12वीं की पढ़ाई हिसार के डीएन कॉलेज से की, उसके बाद IIT खड़गपुर से मकैनिकल इंजीनियरिंग में बीटेक की डिग्री ली।
अखिलेश यादव -
यूपी के पूर्व सीएम रह चुके अखिलेश यादव ने यूनिवर्सिटी ऑफ मैसूर से बी.ई सिविल एनवायरमेंट की डिग्री हासिल की, साथ ही पोस्ट ग्रेजुएशन एनवायरमेंट इंजीनियरिंग में ऑस्ट्रेलिया से की है।
मायावती -
इन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी के कालिंदी कॉलेज से बीए, गाजियाबाद के वीएमएलजी कॉलेज से बी.एड की डिग्री हासिल की है। इतना ही नहीं डीयू से उन्होंने LLB भी किया है।